हरियाणा

haryana

करनाल में पूर्व सरपंच हत्याकांड: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2022, 3:13 PM IST

करनाल पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने गांव के पूर्व सरपंच सुखबीर की गोली मारकर हत्या (ex sarpanch murder case in karnal) की थी. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

ex sarpanch murder case in karnal
ex sarpanch murder case in karnal

करनाल: सुखबीर नाम के युवक की हत्या (youth murder case in karnal) के मामले में करनाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान भूपेंद्र और हिमांशु के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी जानी गांव करनाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुखबीर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था.

पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र और हिमांशु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार (police arrested two accused) किया है. अभी तक की जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ पहले भी दो मामले लड़ाई झगड़े और हत्या के प्रयास के दर्ज हैं. बता दें कि इस वारदात के संबंध में 22 अक्टूबर को मृतक पूर्व सरपंच सुखबीर (ex sarpanch murder case in karnal) के भतीजे सुमित के बयान पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया गया था कि 22 अक्टूबर को वो और उसका चाचा (मृतक) सुखबीर एक गाड़ी में सवार होकर अपने डेरे से जानी गांव में आए थे. उसी समय आरोपी भूपेंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अडाकर उसके चाचा सुखबीर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उस फायरिंग में शिकायतकर्ता का चाचा सुखबीर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Mahendragarh: महेंद्रगढ़ में दो बाइक सवार को ट्राले ने रौंदा, दोनों की मौत

जिसको इलाज के लिए गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सुखबीर की मौत हो गई. जिसके बाद मामले में हत्या करने की धारा जोड़कर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. इसी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इसके बाकी साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी और कार को बरामद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details