हरियाणा

haryana

क्लासरूम में फंदे से लटका मिला इंग्लिश के प्रोफेसर का शव, आत्महत्या की आशंका

By

Published : Oct 31, 2021, 9:22 AM IST

इंद्री स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय (Shaheed Udham Singh Government College Indri) में एक प्रोफेसर का शव क्लास रूम में पंखे से लटका मिला.

Shaheed Udham Singh Government College Indri
Shaheed Udham Singh Government College Indri

करनाल: इंद्री स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय (Shaheed Udham Singh Government College Indri) में एक प्रोफेसर का शव क्लास रूम में पंखे से लटका मिला. मृतक महाविद्यालय में अंग्रेजी का प्रोफेसर था. सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. करीब 42 वर्षीय इंग्लिश के प्रोफेसर अमृतलाल रोजाना की तरह शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में पहुंचे थे.

रूटीन में कक्षा लगाने के बाद अमृतलाल को महाविद्यालय के कमरे में फांसी पर लटका देखा गया. बताया जा रहा है कि अमृतलाल काफई दिनों से तनाव में चल रहा था और वह तनाव की दवा भी ले रहा था. कुरुक्षेत्र निवासी अमृतलाल महाविद्यालय के टीचरों के साथ आता था. कॉलेज समय के बाद वह अन्य शिक्षकों के पास नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई. खोजबीन के बाद वह महाविद्यालय के एक कमरे में फांसी पर लटका (English professor commits suicide Indri) मिला.

ये भी पढ़ें- छोटा गैंग के डॉन को यूपी की जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाई हरियाणा पुलिस, 10 हत्याओं का है आरोप

इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. इस मौके पर पहुंचे इंद्री थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शिक्षक ने महाविद्यालय में फांसी लगा ली है. मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई तो मृतक महाविद्यालय का शिक्षक अमृतलाल निकला. जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details