हरियाणा

haryana

6 अप्रैल को करनाल में थाली बजाकर प्रदर्शन करेगी भारतीय किसान यूनियन, बैठक कर बनाई रणनीति

By

Published : Apr 4, 2023, 5:14 PM IST

मंगलवार को करनाल में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) की बैठक हुई. बैठक में किसानों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि बारिश से खराब फसल का उन्हें उचित मुआवजा दे.

bhartiya kisan union meeting in karnal
bhartiya kisan union meeting in karnal

करनाल: मंगलवार को करनाल में किसानों की बैठक हुई. सेक्टर 12 स्तिथ जाट भवन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के हरियाणा अध्यक्ष रतन मान ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में किसानों ने सरकार से खराब फसलों की गिरदावरी और सही मुआवजे की मांग की. इसके अलावा किसानों ने फैसला किया कि 6 अप्रैल को हरियाणा के किसान करनाल में सड़कों पर उतरकर थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे.

किसान नेता रतन मान ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बारिश के चलते गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसकी वजह से गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही है, नमी बताकर किसानों की फसल को रिजेक्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा भर के किसान बारिश से खराब फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम मनोहर लाल ने जताई चिंता, बोले- जल्द करूंगा उच्च अधिकारियों से बैठक

उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान 6 अप्रैल को करनाल में थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे. पहले तो किसान बड़ी संख्या में किसान जाट भवन करनाल में इकट्ठा होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए करनाल जिला सचिवालय तक पहुंचेंगे. इस दौरान वो प्रशासन और सरकार से किसानों की फसल की गिरदावरी के बारे में जानकारी लेंगे. वहीं किसान नेता नीलम राणा ने कहा कि ये पोर्टल की सरकार है. पोर्टल के नाम पर किसानों को बहकाया जा रहा है. कुछ भी होता है तो सरकार पोर्टल बंद होने का बहाना बना देती है. किसानों ने मांग की है कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को खोला जाए, ताकि किसान पंजीकरण कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details