ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम मनोहर लाल ने जताई चिंता, बोले- जल्द करूंगा उच्च अधिकारियों से बैठक

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:52 PM IST

CM Manohar Lal public dialogue program in Bhiwani
भिवानी में सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम: CM ने दौरे के तीसरे दिन दी कई सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal public dialogue program in Bhiwani ) भिवानी में दौरे के तीसरे दिन कई गांवों में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया. इस दौरान सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई.

भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तीसरे दिन भिवानी जिले के तोशाम, दुल्हेड़ी, संडवा व कैरू गांवों में पहुंचे और यहां लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निष्तारण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार बेहद गंभीर है और सरकार ने आपराधिक प्रवृत्ति के 70 लोगों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया है. उन्होंने बताया कि अपराध व नशा बेचने संबंधी क्रियाकलापों को अंजाम देने वाले 6 हजार 202 लोगों पर कार्रवाई की है ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हो सके तथा नशाखोरी पर अंकुश लग सके.

कोरोना के बढ़ते केस पर चिंतिंत सीएम करेंगे बैठक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर मास्क का प्रयोग करने के आदेश भी दिए हैं. वे जल्द ही कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याओं को सूना, जिसमें ज्यादातर मामले सड़क, गली, आयुष्मान कार्ड, चोरी की समस्याओं व तोशाम के खनन क्षेत्र में प्रदूषण की समस्याओं को लेकर थे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए.

हकोका कानून से लगेगी क्राइम पर लगाम: मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे व गंभीर अपराधों से जुड़े व्यक्ति आतंकी गतिविधियों में भी शामिल होते हैं. इसके लिए राज्य सरकार वर्ष 2000 में महाराष्ट्र में बने मकोका कानून की तर्ज पर हरियाणा में भी पिछले विधानसभा सत्र में हकोका कानून लाई है, ताकि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधिक लोगों को कानून के शिकंजे में जकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से पहले छुटना आसान नहीं है.

पढ़ें : भिवानी दौरे के दूसरे दिन विपक्ष पर बरसे CM मनोहर लाल, बोले- हमने एक लाख युवाओं को दी नौकरी

सीएम ने तोशाम पुलिस थाना को दिए 5 लाख: मुख्यमंत्री ने तोशाम में पंजाबी धर्मशाला के भवन का उद्घाटन किया वहीं गांव दुल्हेड़ी में नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम अचानक तोशाम पुलिस थाना पहुंचे और वहां थाने के रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान उन्होंने थाने के रख-रखाव व सफाई व्यवस्था बेहतर होने पर पुलिस कर्मचारियों की सराहना की और पुलिस थाने की बेहतर व्यवस्था के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा भी की.

पढ़ें : हरियाणा कोरोना अपडेट: गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद पंचकूला में बढ़े मरीज, 13 जिलों से 152 नए केस मिले

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से रुका तबादला उद्योग : इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिता लाकर तबादला उद्योग को बंद किया है तथा आम लोगों को मैरिट के आधार पर नौकरियां देकर बिना पची-खर्ची के लोगों को रोजगार मुहैया करवाया है. वही कार्यक्रम में पहुंचे सुशील व भीष्म ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखा है. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.