हरियाणा

haryana

Kaithal Crime News: प्राइवेट अस्पताल में लिंग जांच का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, मालिक फरार, यूपी तक फैला है नेटवर्क

By

Published : Jun 19, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 5:32 PM IST

Kaithal Fetal Sex Detection Case
भ्रूण लिंग जांच मामला

कैथल और कुरुक्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग टीम (Kaithal Health Department Team) ने भ्रूण जांच करने वाले एक अस्पताल का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में शामिल एक आरोपी को पूंडरी से गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी निजी अस्पताल का मालिक और दो अन्य अभी भी फरार हैं.

कैथल:हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद लिंग जांच करने वाले कोख के कातिल अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले मेंकैथल के पूंडरी में लिंग जांच (Sex Determination Case in Kaithal) करवाने वाले निजी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है. आरोप है कि अस्पताल संचालक अपने दलालों के जरिए यूपी के मुजफ्फरनगर में भ्रूण की जांच करवाता था. कैथल और कुरुक्षेत्र की पीएनडीटी टीम ने एक फर्जी महिला ग्राहक तैयार करके पूरे मामले का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी की टीम का यूपी में डिकॉय ऑपरेशन, भ्रूण लिंग जांच करने वाले 2 दलाल गिरप्तार

स्वास्थ्य विभाग के PNDT के जिला नोडल ऑफिसर गौरव पुनिया ने बताया कि सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र को गुप्त सूचना मिली थी, कि कैथल के कुछ दलाल अवैध तरीके से भ्रूण लिंग की जांच का काम करवा रहे हैं. जिसके चलते कैथल में लिंगानुपात में लगातार गिरावट भी देखी जा रही है. आरोप है कि ये दलाल कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल संचालक के जरिए इस अवैध धंधे को अंजाम देते हैं. आरोप है कि मुख्य आरोपी गुरदीप एक हफ्ते पहले एक महिला का गर्भपात भी करवा चुका है. जिसके बाद मामले की शिकायत पूंडरी में पुलिस को दी गई.

गौरव पुनिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कैथल व कुरुक्षेत्र की पीएनडीटी टीम को छापेमारी की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद टीम ने महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद पुलिस के कहने पर महिला डिकॉय ने मुख्य आरोपी गुरदीप से भ्रूण जांच करने को कहा. गुरदीप ने महिला डिकॉय के साथ 60 हजार रुपये में सौदा तय किया. महिला ने आरोपी गुरदीप को 11 हजार रुपये एडवांस दे दिए.

ये भी पढ़ें-कैथल और कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त छापेमारी, लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

इसके बाद दूसरा आरोपी विजय महिला डिकॉय को अपनी गाड़ी से मुजफ्फरनगर ले गया. पुलिस टीम के दो अन्य सदस्यों ने अपनी गाड़ी आरोपी की गाड़ी के पीछे लगा दी. इसके बाद बाइक सवार एक आरोपी महिला डिकॉय को मुजफ्फरनगर के मकान में ले गया. जहां दो लोगों ने महिला के भ्रूण लिंग की जांच की. जांच पूरी करने के बाद आरोपी जब महिला को पूंडरी वापस छोड़ने के लिए आ रहे थे, तो कैथल के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने पूंडरी पुलिस को जानकारी दी और नाकाबंदी करने के लिए कहा.

जब आरोपी विजय पूंडरी पहुंचा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी विजय से 49 हजार कैश बरामद किया. जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि निजी अस्पताल संचालक गुरदीप ने ही महिला को भ्रूण जांच के लिए मुजफ्फरनगर लेकर जाने के बारे में कहा था. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी गुरदीप फरार है. इसके अलावा दो और आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. डॉ. गौरव पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गुरदीप गुरू ब्रह्मानंद अस्पताल पूंडरी का मालिक है. उसके ऊपर पहले भी गुपचुप तरीके से एक महिला का गर्भपात करवाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सीवर लाइन की सफाई के दौरान मिला 5 महीने का भ्रूण

Last Updated :Jun 19, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details