हरियाणा

haryana

JNU छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में उतरा सर्व कर्मचारी महासंघ, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Nov 20, 2019, 11:40 PM IST

कैथल में जेएनयू छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सर्व कर्मचारी महासंघ के साथ-साथ सीटू व अन्य छात्र संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य की सरकार को छात्र, किसान और कर्मचारी विरोधी बताया.

sarv karmchari mahasangh haryana support JNU students in kaithal

कैथल: दिल्ली स्थित जेएनयू में होस्टल फ़ीस बढ़ाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामला इतना बड़ा गया कि इसके विरोध में छात्र न केवल सड़कों पर उतर आए, बल्कि देश की संसद की तरफ कूच भी कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को विरोध कर रहे इन छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. अब दूसरे संगठनों ने भी जेएनयू के छात्रों का समर्थन किया है.

जेएनयू छात्रों के समर्थन में कैथल में विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

जेएनयू छात्रों के समर्थन में कर्मचारी महासंघ हरियाणा

जेएनयू छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अब सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा सामने आया है. कैथल में सर्व कर्मचारी महासंघ के साथ-साथ सीटू व अन्य छात्र संघ ने जेएनयू के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों ने पीएम मोदी को बताया छात्र विरोधी

सर्व कर्मचारी महासंघ के साथ-साथ सीटू व अन्य छात्र संघ ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला कैथल के सचिवालय में पहुंचे. वहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को छात्र विरोधी बताया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

दिल्ली पुलिस द्वारा चलाई गई लाठीचार्ज की निंदा

इस दौरान छात्र संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जेएनयू में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लाठीचार्ज कि घोर निंदा किया गया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. विरोध कर रहे छात्रों ने केंद्र और राज्य की सरकार को छात्र, किसान और कर्मचारी विरोधी बताया.

ये है पूरा जेएनयू मामला

आपको बता दें कि जेएनयू प्रसाशन ने एक नवंबर को एक विज्ञप्ति जारी कर जेएनयू के हॉस्टल में रह रहे छात्रों से वसूले जा रहे शुल्क को बढ़ा दिया था. इसमें कमरे का किराया से लेकर बिजली, पानी और मेंटेनेंस के शुल्क तक शामिल हैं. जेएनयू के छात्र बढ़ी फ़ीस से नाखुश हुए और इसके विरोध में एडमिन ब्लॉक के पास धरने पर बैठ गए थे. बाद में छात्रों ने संसद में घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए थे.

Intro:जेएनयू में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तरा सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा
.कैथल जिला सचिवालय मैं एस एफ आई के छात्रों ने लगाए मोदी छात्र विरोधी के नारे ।

इसके साथ साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ भी छात्रों और सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा के सदस्यों ने की जमकर नारेबाजी।Body:
कुछ दिनों पहले हॉस्टल की फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था लेकिन प्रदर्शन के दौरान जेएनयू में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा गया जिसको लेकर आज जेएनयू में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सर्व कर्मचारी महासंघ के साथ-साथ सीटू व अन्य छात्र संघ द्वारा जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला कैथल के सचिवालय में पहुंचे जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी छात्र विरोधी व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया इस दौरान छात्र संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जेएनयू में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लाठीचार्ज कि वह घोर निंदा करते हैं और उक्त दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम आज ज्ञापन सौंपा है वही सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा के जिला प्रधान ने भी जेएनयू में हुई छात्र छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को घेरते हुए नजर आए इसके साथ-साथ उन्होंने छात्र ,कर्मचारी ,और किसानों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर घोर निंदा की प्रदर्शन के दौरान कई संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सचिवालय के अधिकारियों को सौंपा वही नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह ने प्रदर्शनकारियों की ज्ञापन रूपी मांगों का पत्र लिया और उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों को देने की बात कही.
Conclusion: वंही सरकार को चेतवानी देते हुए कर्मचारी नेता ने कहा की अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो सभी संगठनों को साथ लेकर सरकार का तख्ता पलट करने से भी पीछे नहीं हटेंगें |

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details