हरियाणा

haryana

कैथल पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक पर 25 हजार रुपये का था इनाम

By

Published : Apr 20, 2023, 5:37 PM IST

कैथल सीआईए वन की टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. कुख्यात बदमाश मल्ली कई सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था.

kaithal police arrested two miscreants
kaithal police arrested two miscreants

कैथल: अपराध और अपराधियों को खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कैथल सीआईए वन की टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. कुख्यात बदमाश मल्ली कई सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. कैथल पुलिस ने मल्ली और इसके साथ मनदीप उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मनदीप उर्फ फौजी पर 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक दोनों ने चीका में एक युवक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की थी. गनीमत रही कि युवक फायरिंग में बाल-बाल बच गया. तभी से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. वीरवार को मिली गुप्त सचना के आधार पर कैथल पुलिस ने दोनों को डेराबसी इलाके से गिरफ्तार किया है. इस मामले में कैथल के डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि कुछ समय पहले चीका में दोनों ने युवक पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- पानीपत में 2 साल की बच्ची का अपहरण, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

इस फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. तभी से पुलिस को इन दोनों की तलाश थी. जिनमें एक आरोपी पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को जिला कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. डीएसपी विवेक चौधरी के मुताबिक अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनका धरपकड़ अभियान जारी है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने दावा किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details