हरियाणा

haryana

सुरजेवाला ने फसल खराब होने पर किसानों को 15 हजार मुआवजा देने की मांग की

By

Published : Mar 8, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 7:06 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कैथल विधानसभा के कई गांवों का धन्यवाद दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार से बारिश से बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

randeep Surjewala in kaithal
randeep Surjewala in kaithal

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो-तीन दिनों में जो पूरे हरियाणा में बरसात हुई है उससे सब्जियां 100% खराब हो ही चुकी हैं. उससे जो अन्य फसलें हैं- गेहूं, चना यह भी 80% खराब हो चुका है.

हमारे मुख्यमंत्री का पता नहीं कहां पर सो रहे हैं जो अब तक किसानों पर मार पड़ी है. उसके बारे में एक भी शब्द नहीं बोला. हम चाहते हैं कि विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 15 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से उचित मुआवजा दिया जाए और यह 15 हजार एक हफ्ते के अंदर ही किसानों के खाते में आ जाने चाहिए.

सुरजेवाला ने फसल खराब होने पर किसानों को 15 हजार मुआवजे देने की मांग की.

ये भी पढ़ें-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

उन्होंने कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि जो किसान दूसरे किसानों से जमीन ठेके पर लेते हैं यह मुआवजे की राशि मालिकाना किसानों के पास ना जाकर ठेकेदार किसानों के पास जानी चाहिए क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने ठेकेदार को पैसा नहीं देते. साथ ही उन्होंने कहा कि जो गरीब तबका है जो खेतों में किसानों के साथ मिककर मजदूरी करता है उनके खाते में भी पांच ₹5000 आने चाहिए जो एक से डेढ़ महीने तक मजदूरों के खाते में ढल जाने चाहिए.

यस बैंक में हरियाणा सरकार ने ₹1000 करोड रुपये लगा रखा है इस सवाल पर सुरजेवाला ने बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास गरीब लोगों को देने के लिए पैसे नहीं, विकास के लिए पैसे नहीं, किसानों के लिए पैसे नहीं, लेकिन ऐसे डूबते हुए बैंक में वह पैसा जरूर लगा सकते हैं. यह हरियाणा वालों की खून पसीने की कमाई वह लोग व्यर्थ में बहा रहे हैं. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. इन्होंने ऐसा बोलते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब

Last Updated : Mar 8, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details