ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 11:11 PM IST

राज्यसभा चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार है. दोनों पार्टियों के शीर्श नेता बैठकर बात करेंगे.

deputy cm dushyant chyautala
deputy cm dushyant chyautala

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. जिनमें से दो सीट कुमारी शैलजा और रामकुमार कश्यप की सीट का कार्यकाल पूरा हो गया है. वहीं तीसरी सीट चौधरी बीरेंद्र सिंह की सीट पर उपचुनाव होगा. हरियाणा की सभी पार्टियां उप चुनाव को लेकर दम लगाए हुए हैं. लेकिन इन सीटों में से एक बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में स्पष्ट जाती दिखाई दे रही हैं, वहीं तीसरी सीट अभी क्लियर नहीं हो रही.

राज्यसभा चुनाव पर दुष्यंत चौटाला का बयान

राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर फैसला संगठन करेगा. गठबंधन की सरकार है दोनों पार्टियां बैठकर इस पर विचार करेंगी.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान, देखें वीडियो

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. हरियाणा में पीछले कई दिनों से लगातार बारिश और ओला वृष्टि हो रही है जिसकी वजह से अधिकार किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को स्पेशल गिरदावरी के निर्देश दे दिए गए हैं.

किसानों को मिलेगा मुआवजा

फसल डैमेज का ब्यौरा सामने आता है. ओलावृष्टि के कारण किसानों का जो नुकसान हुआ है. 4-5 तारीख को उसका ब्यौरा डीसी से मंगाया जाएगा. जिन लोगों ने फसल बीमा के तहत बीमा करा रखा है, उनको बीमा कंपनियां मुआवजा देंगी और जिन लोगों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं करा पाए हैं उनको सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- येस बैंक के लिए राहतभरी खबर! एसबीआई करेगा 2,450 करोड़ रुपये का निवेश

रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और नूह में ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान को देखते हुए 26 करोड़ रुपये पहली ही अलॉट करा दिए हैं. 29 फरवरी को ओलावृष्टि में हुए नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं दुष्यंत चौटाला ने यस बैंक के वित्तिय हालात पर बोलते हुए कहा कि इस मामले पर वित्त मंत्रालय और आरबीआई नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.