हरियाणा

haryana

HSGPC के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने बलजीत सिंह पर निशाना साधा, कहा: कंट्रोवर्सी में ना पड़ें

By

Published : Sep 26, 2022, 4:57 PM IST

Haryana Sikh Gurdwara Management Committee

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कैथल में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बलजीत सिंह दादूवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह कंट्रोवर्सी में ना पड़ें.

कैथल:हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee) के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने बलजीत सिंह दादूवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह कंट्रोवर्सी में ना पड़ें. वह हमारे मेंबर साहिबान हैं. दरअसल, बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा था कि जगदीश सिंह झींडा को गैर कानूनी तरीके से प्रधान बनाया गया है. इस पर जगदीश सिंह झींडा ने अपनी प्रतिक्रया जाहिर की.

कैथल के नीम साहिब गुरुद्वारा पहुंचे झींडा ने कहा कि पांच गुरुद्वारे का हेड ऑफिस चीका में है. बता दें कि कैथल में हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की गई. इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक में कार्यवाहक प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल को हटाकर सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा को एक बार फिर से अध्यक्ष चुना गया.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हेड ऑफिस कुरुक्षेत्र में है. कुरुक्षेत्र डीसी को भी पत्र भेज दिया गया है. जब हमारी 41 मेंबरों की हरियाणा की कमेटी बनी थी तब कुरुक्षेत्र के उपायुक्त ने ही हमे शपथ दिलवाई थी और कुरुक्षेत्र उपायुक्त ने ही मुझे प्रधान पद की शपथ भी दिलाई थी.

एचएसजीपीसी प्रधान ने कहा कि बीते दिनों हमनेकैथल गुरुद्वारा नीम साहिब (Kaithal Gurdwara Neem Sahib) में मीटिंग रखी थी. बलजीत सिंह दादूवाल उसमें नहीं आए. हो सकता है कोई मजबूरी होगी. उस दिन 26 मेंबर यहां पर मौजूद थे और साथ में अंदर जो नहीं आ पाए उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल करके बात की गई थी. जिसमें 36 सदस्यों में से 33 सदस्यों ने मुझे मुख्य सेवादार चुना है और प्रधान बनाया. अब आगे कानूनी प्रक्रिया के तहत कुरुक्षेत्र डीसी नोटिफिकेशन देखकर मेंबरों को बुलाएंगे.

जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि गुरुद्वारों के मैनेजर ने बताया कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार यथास्थिति बनाए रखने के लिए पुराने खातों को बंद कर के नए खाते खोले गए थे और यह सारा पैसा उन्हीं खातों में जमा किया जाएगा अब जैसा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इसका अधिकार मिला है अब यह खाते हरियाणा कमेटी के ही माने जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले HSGPC के पूर्व प्रधान जगदीश झींडा, सुप्रीम कोर्ट को माने SGPC, अपनी बेइज्जती और ना कराये

ABOUT THE AUTHOR

...view details