हरियाणा

haryana

दिग्विजय चौटाला पहुंचे कैथल, बोले- सरकार को मान लेनी चाहिए MBBS छात्रों की सभी मांगें

By

Published : Dec 5, 2022, 2:21 PM IST

digvijay chautala in kaithal came to invite the foundation day rally in Bhiwani

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला (digvijay chautala in kaithal) कैथल पहुंचे. वे यहां 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली स्थापना दिवस रैली (foundation day rally in Bhiwani) का निमंत्रण देने आए थे. इस दौरान उन्होंने एमबीबीएस छात्रों का समर्थन करने की बात दोहराते हुए सरकार से छात्रों की मांगें मानने की अपील की.

कैथल: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला (इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, digvijay chautala in kaithal) कैथल पहुंचे. वे यहां 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली स्थापना दिवस रैली (foundation day rally in Bhiwani) का निमंत्रण देने आए थे. इस दौरान उन्होंने MBBS छात्रों का समर्थन करने की बात दोहराते हुए सरकार से छात्रों की मांगें मानने की अपील की. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि, हम MBBS छात्रों के साथ है. जब भी छात्र कहेंगे हम उनके साथ बैठेंगे. चौटाला ने कहा कि सरकार को MBBS छात्रों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई इंजीनियर की पढ़ाई करता है तो सरकार यह नहीं कह सकती कि उसे 7 वर्ष तक हमारे यहां नौकरी करनी पड़ेगी, यह सब मेरी समझ से परे है.

शहर के हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का स्कूल प्रबंधक समिति ने फूल मालाओं स्वागत किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जननायक जनता पार्टी की स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण देने आए हैं. इस दौरान उन्होंने कैथल में 20 करोड़ का गेहूं सड़ाने के मामले और फर्जी डिग्री से सरपंच बनने के मामले पर कहा कि ये मामले प्रशासन के पास लंबित हैं. प्रशासन को इस तरह के मामले दबाने नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि, इन मामलों को लेकर वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

दिग्विजय चौटाला पहुंचे कैथल.

पढ़ें:विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला में प्रशिक्षण शिविर, CM ने कही ये बात

गुहला-चीका की जर्जर सड़क को लेकर चौटाला ने कहा कि इस सड़क का टेंडर पास हो गया है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि गुहला-चीका में जजपा विधायक हैं. जिसके चलते गुहला-चीका का सारा बिजनेस पटियाला चला गया है. चौटाला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पंचायतों का गठन देरी से हुआ. इस दौरान पूरी कमान अधिकारियों के हाथ में चली गई. जिसकी वजह से विकास के काम की गति धीमी हो गई थी.

पढ़ें:9 दिसंबर को जेजेपी का स्थापना दिवस, भिवानी में प्रस्तावित रैली को लेकर डिप्टी सीएम की बैठक

इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि, लोकतंत्र की सुंदरता इसी में है कि चुने प्रतिनिधि ही विकास कार्य करवाएं. क्योंकि उन्हें हर 5 वर्ष के बाद जनता के बीच में जाना होता है. हालांकि अब जनप्रतिनिधि शपथ ले चुके हैं और अब पिछला बकाया काम भी समय पर पूरा होगा. गृह मंत्री अनिल विज और प्रदेश सरकार के बीच नूरा कुश्ती चलने के रणदीप सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार के अंदर एक राय होनी चाहिए. सरकार और कैबिनेट आंतरिक रूप से जुड़ा हुआ सिस्टम है. इनमें कहीं भी अलग-अलग राय दिखाई देगी तो गलत संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details