हरियाणा

haryana

बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सुरजेवाला बोले- 'हरियाणा में कानून नहीं, गुंडाराज चल रहा'

By

Published : Nov 27, 2021, 11:01 PM IST

जींद में ठेकेदार श्‍याम सुंदर की हत्‍या के मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सुरजेवाला ने हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम पर संगठित अपराध चलाने का आरोप लगाया.

Congress Traders Protest in Jind
Congress Traders Protest in Jind

जींद: हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में शनिवार को जींद में हल्ला बोल प्रदर्शन किया (Congress Traders Protest in Jind) गया. इस प्रदर्शन में जिले भर से पुरानी अनाज मंडी में व्यापारी इक्क्ठा हुए. कार्यक्रम के बाद सुरजेवाला के नेतृत्व में पूरे शहर में पैदल मार्च निकाला गया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल समेत कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.


बता दें कि कुछ दिन पहले जींद में एक व्यपारी की 25 गोलियां मारकर हत्या की गई थी. इसी को लेकर व्यापारियों में रोष है. इससे पहले कैथल में एक व्यापारी की दुकान पर 10 राउंड फायर कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी. जींद में भी 10 लाख की फिरौती वसूल की गई. इन तमाम मुद्दों पर व्यापारी सरकार से सवाल कर रहे हैं. शनिवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर प्रदेश में संगठित अपराध चलाने का बड़ा आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-व्यापम घोटाले से भी बड़ा हरियाणा भर्ती घोटाला, युवाओं से माफी मांगें मुख्यमंत्री- रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत सरकार में हरियाणा में अपराध चरम पर है. हरियाणा में कानून नहीं गुंडाराज चल रहा है. कांग्रेस राज में 6,000 किलोमीटर दूर जोहान्सबर्ग से अपराधियों को पकड़कर लाये थे, लेकिन मौजूदा सरकार यहां अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है.


रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से प्रदेश स्तर पर संगठित अपराधों से निपटने के लिए IG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक SIT गठित करने की मांग की है. साथ ही जिला स्तर पर व्यपारियों के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक सीक्रेट नंबर जारी करने की मांग की. ताकि कोई फिरौती मांगे तो व्यपारी शिकायत कर सके और उसकी पहचान गुप्त रखी जा सके.



हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details