हरियाणा

haryana

रंजिश में कत्ल! हरियाणा में निजी स्कूल संचालक को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

By

Published : Jun 14, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 1:22 PM IST

हरियाणा के जींद में एक निजी स्कूल संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के तार मृतक के बेटे की हत्या से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

private school owner shot and murdered in jind haryana
private school owner shot and murdered in jind haryana

जींद:जिले के अलीपुरा गांव में सोमवार सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल संचालक की हत्या कर दी. बताया गया कि मृतक सुबह सैर करने के लिए निकला था, जिस कार सवार अज्ञात लोगों ने उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची उचाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या के तार यहां से जुड़े हैं

बता दें कि मृतक की पहचान अलेवा गांव निवासी सुरक्षा के रूप में हुई है. सुरेश ने अलीपुरा गांव में महर्षि दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खोला हुआ है. स्कूल के पास ही वो अपने परिवार के साथ रह रहा था. इस वारदात को स्कूल संचालक के बेटे की हत्या से जोड़कर देखा दा रहा है.

रंजिश में वारदात! हरियाणा में निजी स्कूल संचालक को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

ये भी पढे़ं-एक किलो आटे के लिए कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला, बाप-बेटे बुरी तरह जख्मी

दरअसल, मृतक की अपने बेटे की हत्या के केस में गवाही होनी थी. मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2018 में कपिल नाम के साहिल नाम के युवक की रोहतक के नेकीराम कालेज परिसर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उक्त मामले में 12 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.

कोर्ट में होनी थी गवाही

वहीं कपिल का पिता सुरेश इस मामले में गवाह था. ये केस रोहतक कोर्ट में अभी विचाराधीन था और अपने बेटे की हत्या के मामले की पैरवी को लेकर सुरेश हर बार कोर्ट जाता था और उसकी हाल ही में कोर्ट में गवाही भी होनी थी. लेकिन इससे पहले ही सुरेश की हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले में को साहिल की हत्या से जोड़कर देख रही है.

ये भी पढे़ं-सोनीपत में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Last Updated : Jun 14, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details