हरियाणा

haryana

जींद में हफ्तेभर से जारी 11 पार्षदों का धरना, नगर परिषद के चेयरमैन और अधिकारियों पर फंड के गबन का आरोप

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 12:12 PM IST

Councilors Protest In Jind: जींद जिले के नरवाना में 11 पार्षदों का धरना हफ्तेभर से जारी. पार्षदों ने नरवाना नगर परिषद के चेयरमैन और अधिकारियों पर विकास कार्यों के लिए आए फंड के गबन का आरोप लगाया है.

Councilors Protest In Jind
Councilors Protest In Jind

जींद में हफ्तेभर से जारी 11 पार्षदों का धरना, नगर परिषद के चेयरमैन और अधिकारियों पर फंड के गबन का आरोप

जींद: नरवाना में 11 पार्षद हफ्तेभर से धरने पर बैठे हैं. इन पार्षदों ने नरवाना नगर परिषद के चेयरमैन और अधिकारियों पर विकास कार्यों के लिए आए फंड के गबन का आरोप लगाया है. अब धरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पार्षदों के इस धरने को कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, आप नेता अशोक तंवर समेत खाप पंचायतों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है.

नगर परिषद के पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला की अध्यक्षता में ये धरना 15 दिसंबर से चल रहा है. कैथल सिंगला का आरोप है कि शहर के विकास कार्यों के लिए आई राशि का नगर परिषद चेयरमैन व अधिकारियों ने बंदरबांट किया है. प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ एक ही है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य बिना भेदभाव के होने चाहिए.

धरने की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला ने बताया कि शहर के विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है. इसी कारण पार्षदों के साथ धरना देने को मजबूर होना पड़ा. नगर परिषद की टेंडर प्रक्रिया में भी पार्षदों के साथ पूरे तरीके से भेदभाव हो रहा है. सभी पार्षदों का कहना था कि जब तक नगर परिषद प्रशासन इन सभी समस्याओं से लोगों को निजात नहीं दिलवा देता, तब तक धरना ऐसे ही जारी रहेगा.

प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द प्रशासन समस्याओं के समाधान को लेकर कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा, तो फिर भविष्य में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के लोगों व शहर के गणमान्य लोगों को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ सकता है. कैलाश सिंगला ने आरोप लगाया कि बंदर बांट करके अपने चेहतों के वार्ड में काम करवाए जा रहे हैं. 11 पार्षद धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन ने पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं की.

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक हमारा धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. नगर परिषद के प्रधान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो गलियों के विकास पर पैसा खर्च करना था, वो दूसरी जगह क्यों बंदर बांट की गई. उन्होंने कहा कि धरने को आप पार्टी नेता अशोक तंवर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सांसद जयप्रकाश व खाप पंचायतों का भी समर्थन मिल चुका है. नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग ने इस बारे में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. अगर किसी को धांधली नजर आती है, तो लिख कर दे सकता है. हम उसकी जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि पार्षदों ने जो कमेटी बनाई हुई है. उसके अनुसार ही हम कार्य करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में नर्सिंग एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, 2 घंटे वर्क सस्पेंड कर की हड़ताल, 28 को फिर वर्क सस्पेंड का ऐलान

ये भी पढे़ं:कोरोना की दस्तक के बीच रोहतक PGI नर्सिंग एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, 28 दिसंबर को दो घंटे रहेगी हड़ताल

Last Updated : Dec 22, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details