हरियाणा

haryana

हिसार में बिहार के युवक की मौत, थ्रेशर मशीन से कटा हाथ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

By

Published : Apr 6, 2023, 5:34 PM IST

हिसार में बिहार से फसल कटाई के लिए आए एक युवक का हाथ थ्रेशर मशीन (Thresher machine Accident in Hisar) में आ गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Thresher machine Accident in Hisar
कॉन्सेप्ट इमेज

हिसार: जिले के बरवाला में सरसों की फसल काटने बिहार से आए युवक की मौत हो गई. वह ठेकेदार के साथ बरवाला में रिलायंस पंप के पास सरसों की कटाई करने आया था. दरअसल, कटाई के दौरान युवक का हाथ थ्रैशर मशीन में आ गया था. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने 3 दिन बाद दम तोड़ दिया. हिसार में फसल कटाई के दौरान हादसा के मामले में पुलिस ने खेत मालिक और ठेकेदार के बयान दर्ज किए हैं.

पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश का जीजा सुबोध ठेकेदारी का काम करता है. वह रमेश को भी काम दिलाता था. रमेश पिछले साल भी बरवाला में साथ वाले खेत में कटाई करने आया था. इस साल भी वह सरसों की कटाई करने के लिए अपने साथियों के साथ आया था. 3 अप्रैल को कटाई के दौरान रमेश का हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गया और वह मशीन पर ही गिर गया. जिसके बाद खेत मालिक ने उसे गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें :भिवानी की मंडियों में शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, जानें इस बार क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य

जहां रमेश तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा और आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. रमेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और उसके तीन बच्चे हैं. पुलिस ने हिसार में हादसा के मामले में खेत मालिक, ठेकेदार सुबोध (रिश्ते में रमेश के जीजा) के बयान दर्ज किए हैं. कृषि विशेषज्ञों की माने तो सरसों की कटाई के दौरान किसानों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जैसे सरसों की कटाई सही समय पर और सही तरीके से की जानी चाहिए.

पढ़ें :हिसार में किसानों को नहीं मिली बारिश से बर्बाद खरीफ फसलों की बीमा राशि, कर्ज लेकर खेती करने को मजबूर

सरसों की फसल औसतन 100 दिनों में तैयार होती है, लेकिन मौसम और जलवायु के अनुसार फसल को पकने में कम या ज्यादा समय भी लग सकता है. किसानों को सही समय पर सरसों की कटाई करनी चाहिए, क्योंकि देर होने पर इसकी फलियां चटकने लगती हैं और बीज खेत में ही झड़ जाते हैं. यदि बीज आसानी से फली से अलग हो रहे हैं और उनका रंग काला या पीला हो गया है तो समझ जाएं कि सरसों कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details