हरियाणा

haryana

हिसार STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, नशा तस्करी में साल भर से था फरार

By

Published : Mar 16, 2022, 2:26 PM IST

नशा तस्करी के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश रमन को हिसार STF की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर (Hisar STF team arrested Raman) ली है. STF की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस को सौंप दिया है.

Hisar STF team arrested Raman
Hisar STF team arrested Raman

हिसार: प्रदेश में नशीले पदार्थों की बिक्री और नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ STF की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते अवैध नशीले पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. साथ ही नशा तस्करों के इस अवैध धंधे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले में STF हिसार की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के ईनामी अपराधी रमन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Hisar STF team arrested Raman) कर ली है.

गिरफ्तार आरोपी (prize crook Raman) करीब एक साल से फरार चल रहा था. जिसके बाद भगोड़े अपराधी रमन पर रेवाड़ी पुलिस आईजी ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इस अपराधी को एसटीएफ हिसार की टीम ने थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ में दर्ज मुकदमे को लेकर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फिलहाल इस अपराधी को गिरफ्तार करके महेंद्रगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है. अब इस मामले में आगामी कार्रवाई महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बजुर्ग की हत्या, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि एसटीएफ हिसार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी हिसार STF यूनिट ने हिसार कैंट से करोड़ों रुपए की हीरोइन सहित तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. वहीं हाल ही में टीम ने 25 लाख रुपये की हीरोइन के साथ एक महिला तस्कर व उसके साथी को भी गिरफ्तार किया था. बता दें कि युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य द्वारा भी ग्राम स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे में हिसार एसटीएफ को बुधवार को एक और बड़ी सफलता मिली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details