हरियाणा

haryana

मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी का हिसार में पोस्टमॉर्टम, सिर में मिली गोली, गुरुग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 10:47 PM IST

Gurugram Model Divya Pahuja Postmortem : गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी का हिसार में पोस्टमॉर्टम किया गया. इस दौरान दिव्या के सिर से डॉक्टरों को एक गोली मिली है जिससे दिव्या की मौत हुई थी और फिर उसकी लाश को नहर में फेंक दिया गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद गुरुग्राम में दिव्या का अंतिम संस्कार किया गया.

Gurugram Model Divya Pahuja Postmortem Gangster Girfriend Murder Abhijeet Balraj Update
मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी का हिसार में पोस्टमॉर्टम

हिसार :गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को फरीदाबाद के टोहना से बरामद कर लिया था. अब हिसार में डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया गया है. इस दौरान दिव्या के सिर में एक गोली मिली है. साफ है कि बंदूक से आरोपी अभिजीत ने उसका मर्डर किया था.

दिव्या की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम :हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके बाद उसकी डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मृतका की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम डॉक्टर सतीश कालिया समेत चार डॉक्टरों के पैनल ने किया. पोस्टमॉर्टम के दौरान गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा के सिर में डॉक्टरों को एक गोली धंसी हुई मिली जिसे पुलिस ने विसरा लैब में जांच के लिए भिजवा दिया है. दिव्या पाहुजा के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है. डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम से पहले डेड बॉडी का एक्स-रे करवाया गया और फिर करीबन 2 घंटे तक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ.

गुरुग्राम में अंतिम संस्कार :दिव्या पाहुजा के पोस्टमॉर्टम के दौरान जाखल, टोहाना और गुरुग्राम की पुलिस मौके पर मौजूद थी. हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद दिव्या की डेड बॉडी को गुरुग्राम ले जाया गया. वहां उसे परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के मदनपुरी श्मशान घाट में दिव्या पाहुजा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

टैटू से हुई थी पहचान : आपको बता दें कि गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को मर्डर के 12 दिन बाद नहर से पुलिस ने ढूंढ निकाला था. डेड बॉडी की पहचान शरीर पर बने टैटू के जरिए की गई थी. टोहाना से शव मिल जाने के बाद शनिवार रात को ही डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया गया था.

4 दिन की रिमांड पर बलराज गिल :इस बीच दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल को पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर ले लिया है. वहीं उसका साथी रवि बंगा फरार है. दोनों ने पटियाला के पास नहर में डेड बॉडी को फेंका था. पुलिस का दावा है कि रवि बंगा को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड की खुल रही परतें, आरोपी अभिजीत को हथियार देने वाला भी अरेस्ट

Last Updated : Jan 14, 2024, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details