हरियाणा

haryana

हिसार में बोले राकेश टिकैत, 'मतगणना में भाजपा कर सकती है गड़बड़ी'

By

Published : Mar 7, 2022, 8:42 PM IST

हरियाणा के हिसार जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भाजपा द्वारा 10 तारीख को मतगणना में बेईमानी करने की आशंका जताई है.

Rakesh Tikait in hisar
Rakesh Tikait in hisar

हिसार: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सोमवार को हिसार में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सूरा के निवास स्थान पर पर पहुंचे और किसान नेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर हिसार टोल प्लाजा कमेटी के कई किसान मौजूद रहे. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से सरकार गिनती होने से पहले और एग्जिट पोल आने से पहले ही कह रही है कि हमारी सरकार आएगी तो हमें शंका है कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ करेंगे.

उन्होंने कहा कि ये लोग किसी को भी कह रहे हैं कि इसे जेल भेजेंगे. मतलब कि मुकदमा लिखने से पहले ही कोर्ट का फैसला आने से पहले ही, उसे जेल भेजने की बात कह रहे हैं. इससे यह लग रहा है कि पूरे देश के सिस्टम पर इनका कब्जा हो गया है. राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी में हार के चलते भाजपा मतगणना में गड़बड़ी कर सकती है.

हिसार में बोले राकेश टिकैत, 'मतगणना में भाजपा कर सकती है गड़बड़ी'

ये भी पढ़ें-Exit Poll : पंजाब में आप की 'आंधी' का अनुमान, जानें अन्य राज्यों में क्या है स्थिति

टिकैत ने कहा कि भाजपा पार्टी के वोट तो कोको ले गई है. उन्होंने कोको वोट ले गई का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े बुजर्गों को जब बच्चों को कोई चीज नहीं देनी होती थी वो कहते थे कि कोको चीज ले गई. इसका मतलब होता था कि वह चीज अब नहीं मिलेगी. ऐसी ही अब भाजपा के वोट कोको ले गई. वहीं किसानों के द्वारा चुनाव लड़ने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ किसान चुनाव लड़ रहे हैं. उनका अनुभव देखते हैं कैसा रहेगा.

गुरनाम चढूनी द्वारा कमेटियों से चंदे का हिसाब मांगने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि जिसने चंदा दिया है उसे हिसाब मांगने का पूरा अधिकार है. ऐसे में अगर कोई चंदा का हिसाब नहीं देता तो शक के दायरे में जरूर आएंगे. गौरतलब है कि 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं. ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़, गोवा, पंजाब और मणिपुर.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details