हरियाणा

haryana

हिसार में गौवंशों से भरी गाड़ी को पुलिस ने किया काबू, 2 गौतस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2022, 10:46 PM IST

हरियाणा के उकलाना में रात करीब एक बजे गौवंशों से भरी गाड़ी फतेहाबाद से उकलाना की तरफ जा रही थी. पुलिस ने हिसार में गौतस्कर को गिरफ्तार (Police arrested two smugglers) लिया है. पुलिस ने गौवंशों की गाड़ी को भी काबू किया है और गाड़ी में सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

cattle-smugglers-in-hisar
cattle-smugglers-in-hisar

हिसार:हरियाणा केहिसार में उकलाना में रात करीब 1 बजे गौतस्कर गौवंशों को मेवात ले जा रहे थे. उसी दौरान गौरक्षकों ने 9 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया. फतेहाबाद की तरफ से उकलाना की ओर गौतस्करों की गाड़ी आ रही थी जिसमें गौवंशों (Cattle smuggling case in Hisar) को भरा गया था. भूना में नाकाबंदी की तो चालक चकमा देकर सुरेवाला मोड़ पर गाड़ी ले गया और फिर उकलाना की ओर ले जाने लगा.

शिकायतकर्ता गौ पुत्र सेना हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद ने बताया कि उसे रात एक बजे अज्ञात व्यक्ति की तरफ से फोन आया कि एक गाड़ी जो फतेहाबाद की तरफ से उकलाना आ रही है, उसमें गौवंश भरे हुए हैं. भूना में नाकाबंदी की तो (Cattle smuggling case in Hisar) चालक चकमा देकर सुरेवाला मोड़ पर गाड़ी ले गया उसके बाद उकलाना की ओर ले गया.

इस पर वह और उसका साथी सोनू निवासी पटेल नगर नरवाना दोनों उकलाना फाटक के पास गाड़ी को देखने लगे. कुछ ही समय बाद गाड़ी आती दिखाई दी. चालक को गाड़ी रुकवाने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी तेज गति से भगा (Cattle smuggling case in Hisar) ली और उकलाना शहर के अंदर गाड़ी को ले गया.उसी दौरान साथ में आ रही स्विफ्ट गाड़ी में सवार लोगों ने गौरक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगे,.

तभी गौरक्षकों ने उकलाना पुलिस प्रशासन को सूचित किया और थोड़ी देर बाद पुलिस की (Police arrested two smugglers) मदद से गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी को चैक करने पर देखा तो गाड़ी में 9 गौवशं बड़ी बेरहमी से रस्सों के साथ बांधकर तिरपाल से पैक किया हुआ था. मौके पर ही चालक और उसका साथी दोनों पकड़ लिए गए. पूछताछ करने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम विनोद निवासी लाजपत नगर फतेहाबाद और परिचालक ने अपना नाम मुकेश कुमार निवासी बीघड़ फतेहाबाद बताया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत, चार घायल

दोनों ने बताया कि जो गाड़ी पायलट कर रही थी उसमें अशोक और सुनील दोनों पायलट कर रहे थे.प्रमोद ने बताया कि सभी गौवंश को कृष्ण गौशाला उकलाना में पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षित उतार दिया. उकलाना पुलिस ने 2 गौतस्करों को पकड़ लिया. उनके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ की जाएगी जिसमे और भी खुलासे (Police arrested two smugglers) होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- गमले में खेती करके लाखों में कमा रहा हरियाणा का ये किसान, विदेश से भी ट्रेनिंग लेने आ रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details