ETV Bharat / state

फतेहाबाद में करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत, चार घायल

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:27 PM IST

laborer-died-to-electrocution-in-fatehabad
laborer-died-to-electrocution-in-fatehabad

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मजदूरों की टॉली के बिजली की तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की (laborer died to electrocution) मौत हो गई और चार मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का फतेहाबाद के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

फतेहाबाद: हरियाणा में गांव नखाटिया फतेहाबाद में खेत में पराली भरते समय ट्राली ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली के तारों की चपेट में आ गई. बिजली की तार की चपेट में आने से ट्राली पर सवार एक मजदूर को करंट लग गया जिससे उसकी मौके (laborer died to electrocution) पर ही मौत हो गई. जबकि चार मजदूर इस हादसे में झुलस गए हैं.

जानकारी के अनुसार नखाटिया में एक किसान के खेत में पराली भरने के लिए ट्रॉली लगी हुई थी. ट्रॉली में गुरमुख सिंह और अन्य मजदूर पराली भरने के काम में लगे हुए थे. ट्रॉली के लोहे के एंगल काफी ऊंचे थे जो खेत से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारों के संपर्क में आ गए. जिससे ट्राली में सवार सभी मजदूरों को करंट के जोरदार झटके लगे. वहीं हादसे में घायल हुए मजदूरों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल में सुंडी का प्रकोप, किसान ऐसे कर सकते हैं रोकथाम

हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए गुरमुख सिंह ने तड़प-तड़प कर दम (laborer died to electrocution) तोड़ दिया. वहीं चार अन्य लोग झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए टाटा एस में तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया. इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं परिजनों में शोक की भारी लहर है. पुलिस भी मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- हिसार में ऑनलाइन ठगी: शातिरों ने ICICI बैंक खाते से उड़ाए 2.67 लाख रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.