हरियाणा

haryana

हिसार में माता के जागरण में 16 वर्षीय लड़के की हत्या, हुक्का भरने को लेकर हुए विवाद में रिश्तेदार ने मारी छुरी

By

Published : Apr 5, 2023, 2:35 PM IST

हिसार में माता के जागरण में 16 वर्षीय लड़के की हत्या (murder in uklana mandi hisar) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हुक्का भरने की बात को लेकर विवाद हुआ था. इस घटना के बाद जागरण में भगदड़ मच गई.

murder in uklana mandi hisar
हिसार में माता के जागरण में 16 वर्षीय लड़के की हत्या

हिसार: जिले के उकलाना मंडी में माता के जागरण में युवक की छुरी मारकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है. जब घर में माता का जागरण चल रहा था. इस दौरान दो पक्षों में हुक्का भरने को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में 16 वर्षीय लड़के पर जागरण में आए कुछ रिश्तेदारों ने छुरी से हमला कर दिया. इससे माता के जागरण में अफरा तफरी का माहौल बन गया. परिजन घायल लड़के को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक लड़के के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को घर पर माता का जागरण रखा था, जिसमें सभी रिश्तेदारों को बुलाया था. जागरण मंगलवार रात के करीब 8 बजे शुरू हुआ था. जागरण में शामिल होने के लिए कुछ रिश्तेदार तलवंडी राणा से भी आए थे. रात करीब 3 बजे जागरण से उठकर उसका भतीजा धर्मशाला के पास हुक्का भरने के लिए गया था, जहां उसका झगड़ा तलवंडी राणा से आए कुछ रिश्तेदारों के साथ हो गया.

पढ़ें :पानीपत में विधायक की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा गिरा, हादसे में एक की मौत, 5 घायल

परिवार के बुजुर्गों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया, इसके बाद घर का माहौल बिल्कुल सही हो गया और उनका भतीजा भी जागरण में आकर बैठ गया. कुछ समय बाद तलवंडी राणा से आए रिश्तेदार वापस आए और भतीजे के पेट में छुरी से वार कर उसे घायल कर दिया. इस हमले में भतीजे के पेट से खून निकलने लगा और जागरण में भगदड़ मच गई. परिजन उसे घायल अवस्था में उकलाना मंडी के निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें :कनाडा से बुलाकर लड़की की हत्या, फार्म हाउस में दफनाया शव, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

हिसार में लड़के पर छुरी से हमला की घटना के बाद तलवंडी राणा से आए रिश्तेदार मौके से फरार हो गए. हिसार में जागरण में हत्या की सूचना मिलने पर उकलाना पुलिस थाना हिसार की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल हिसार भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने माता के जागरण में आए मेहमानों से भी पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details