हरियाणा

haryana

ऐलनाबाद उपचुनाव पर अभय चौटाला ने अजय चौटाला को दिया चैलेंज, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

By

Published : Oct 3, 2021, 10:29 AM IST

ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-election 2021) का एलान होने के बाद से सूबे में राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है.

Abhay Chautala challenge Ajay Chautala
Abhay Chautala challenge Ajay Chautala

हिसार: इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala INLD leader) ने हिसार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उमेद लोहान के नेतृत्व में करीब 100 लोगों ने इनेलो को ज्वाइन किया. ये सभी लोग जेजेपी-बीजेपी और अन्य संगठनों में राजनीतिक जिम्मेदारी निभा रहे थे. खुद अभय चौटाला ने सबको इनेलो का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान अभय चौटाला ने ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-election 2021) को लेकर बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस को ऐलनाबाद उपचुनाव में कैंडिडेट नहीं मिल रहे हैं. इसलिए सिर्फ बैठकें ही चल रही हैं. अभय चौटाला ने कहा कि मैंने अपने हलके के लोगों से पूछ कर ही किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया था और अब हलके के लोग ही ये तय करेंगे कि कौन चुनाव लड़ेगा. इसी कड़ी में रविवार को यानी आज नाथूसरी चौपटा में ऐलनाबाद हलके की एक महापंचायत होगी. जिसमें सभी गांव के हजारों लोग शामिल होंगे.

उस महापंचायत में फैसला करेंगे कि वो किसे चुनाव लड़वाएंगे. अगर पंचायत ने ओम प्रकाश चौटाला को चुनाव लड़ने के लिए कहा तो उनकी चुनाव आयोग से परमिशन लेने की कोशिश करेंगे. अगर पंचायत ने हमें कहा कि चुनाव ना लड़े तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. अभय चौटाला ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिली हुई है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता अनंतराम दिल्ली से गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

सरकार ने इतने समय तक चुनाव को होल्ड रखा, लेकिन इस पर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान कभी सवाल नहीं उठाया कि सरकार चुनाव क्यों नहीं करवा रही है. अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी को ललकारते हुए कहा कि अजय सिंह चौटाला ने बयान दिया था कि 2019 के चुनाव में हम ऐलनाबाद में प्रचार के लिए नहीं गए इसलिए अभय चौटाला जीतकर आए हैं. मैं उनको कहना चाहता हूं कि उनके अंदर इतना गुरूर है कि ऐलनाबाद में भी उनके पार्टी की कोई जगह है, तो उचाना से इस्तीफा देकर चुनाव लड़े. उनके पास अभय सिंह को हराने का मौका है और लोग उनका स्वागत करेंगे. जैसे हर रोज हरियाणा में कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details