हरियाणा

haryana

उत्तर प्रदेश के मंत्री विजय कश्यप का गुरुग्राम के मेदांता में कोरोना से निधन

By

Published : May 19, 2021, 7:09 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. विजय कश्यप का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा से विधायक थे.

up-minister-vijay-kashyap-passed-away-due-to-covid-19-in-gurugram
उत्तर प्रदेश के मंत्री विजय कश्यप का गुरुग्राम के मेदांता में कोरोना से निधन

गुरुग्राम:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा विधायक विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोना संक्रमण की वजह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप का पिछले कुछ दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें:हिसार: 500 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार का कोरोना से हुआ निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भाजपा नेता के निधन पर शोक जताया और कहा कि विजय कश्यप लोकहित के कार्यों के लिए समर्पित थे.

उत्तर प्रदेश के मंत्री विजय कश्यप का गुरुग्राम के मेदांता में कोरोना से निधन

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!'

ये भी पढ़ें:हरियाणा के पूर्व मंत्री राव धर्मपाल का कोरोना से हुआ निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details