हरियाणा

haryana

गुरुग्राम में एक साथ 32 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, पशुपालकों ने सरकार से की ये मांग

By

Published : Jan 22, 2023, 8:10 PM IST

गुरुग्राम के कादरपुर गांव में जहरीला तूड़ा खाने की वजह से 32 पशुओं की मौत (buffaloes died in gurugram) हो गई, इन पशुओं में से 25 पशु दुधारू थे. घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. ताकि पशुओं की मौत कैसे हुआ इसका पता लग सके.

buffaloes die in gurugram
गुरुग्राम में एक साथ 32 पशुओं की मौत

गुरुग्राम में एक साथ 32 पशुओं की मौत

गुरुग्राम: गुरुग्राम के कादरपुर गांव में एक साथ 32 पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. इसमें से 25 पशु दुधारू थे. दरअसल गुरुग्राम के कादरपुर इलाके में अरावली की पहाड़ियों में गांव के ही एक व्यक्ति ने डेयरी बनाई हुई थी, जिसमें करीब 100 के आसपास पशुओं को रखा जाता था लेकिन अचानक से 32 पशु की मौत हो गई जिसके बाद डेयरी मालिक के पैरों तले से जमीन खिसक गई. क्योंकि उसी दिन पहले राजस्थान के सवाई माधोपुर इलाके से पशुओं के लिए तूड़ा मंगवाया गया था. पीड़ित पशु पालक का मानना है कि इस तूड़े में जहर था और उसी जहरीले तुडे को खाने की वजह से पशुओं की मौत हो गई.

दरसहल ये 32 पशु एक ही साथ तुडे को खा रहे थे, जबकि बाकी के पशुओं के लिए अलग से खाने का इंजाम था, जिसकी वजह से बाकी पशुओं की मौत होने से बच गई, पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है. साथ ही इस पूरे मामले में दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए भी गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ जब इसकी जानकारी पशुपालन विभाग को मिली तो विभाग की तरफ से तुरंत 15 डॉक्टरों की एक टीम बनाकर मौके पर भेजी गई और पोस्टमार्टम करवाया गया.

बरहाल पशुपालन विभाग की शुरुआती जांच की मानें तो इन पशुओं की मौत जहरीला तूड़ा खाने की वजह से हुई है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है. पशुपालन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पुनीत गहलावत की माने तो 15 सदस्य डॉक्टरों की एक टीम इन मरे हुए पशुओं का पोस्टमार्टम कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पशुओं की असली मौत का कारण बताया जा सकता है. लेकिन, शुरुआती जांच में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आ रहा है. वहीं, पशुपालन विभाग ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी तूड़ा या चारा बाहर से मंगाता है तो उसकी जांच करनी चाहिए और पहले एक पशु को खिलाएं या फिर किसी लैब से एक बार जरूर चेक कर लें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.

बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में जहां एक तरफ गुरुग्राम पुलिस जांच कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ पशुपालन विभाग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है ताकि तूड़ा देने वाली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर पशु पालकों को चिंता में जरूर डाल दिया है.

ये भी पढ़ें:बहन ने अपने ही भाई पर लगाया करोड़ों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप, जांच की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details