हरियाणा

haryana

गुरुग्राम: बेसमेंट की खुदाई करते वक्त मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, एक की मौत

By

Published : Mar 29, 2022, 5:12 PM IST

गुरुग्राम में मंगलवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. जहां बेसमेंट की खुदाई करते वक्त मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब (under construction building collapses in Gurugram) गए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.

under construction building collapses in Gurugram
under construction building collapses in Gurugram

गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 84-85 में कंस्ट्रक्शन साइट पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा (under construction building collapses in Gurugram) होने का मामला सामने आया है. जहां मिट्टी धंसने से दो मजदूर उसके नीचे दब गए. जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग और राहत एवं बचाव कार्य की टीम ने दबे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया. हालांकि मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर हालत ठीक है.

दरअसल गुरूग्राम के सेक्टर 84-85 में एसएस ग्रुप कंस्ट्रक्शन कंपनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था. करीब साढ़े 11 बजे मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी नीचे धंस (mudslide in Gurugram) गई और इसकी चपेट में 2 मजदूर आ गए. इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दी गई और मौके पर दमकल विभाग कि टीम राहत कार्य के लिए पहुंची. जिन्होंने तुरंत दबे हुए मजदूरों को निकाला लिया. हालांकि एक मजदूर को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरे मजदूर की हालत ठीक बताई जा रही है

ये भी पढ़ें-हिसार में फौजी के साथ ठगी, ATM बदलकर खाते से उड़ाए हजारों रुपये

फिलहाल इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले 10 फरवरी को साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंतल पैराडिसो सोसायटी की छठीं फ्लोर का लेंटर गिरने का मामला सामने आया था. जिसमें 2 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. इतने बड़े हादसे के बाद भी प्रशासन अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है. फिलहाल यहां हुए हादसे को लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details