हरियाणा

haryana

अवैध विज्ञापनों ने साइबर सिटी को किया दागदार, पूर्व पार्षद समेत 8 के खिलाफ दर्ज एफआईआर

By

Published : Dec 7, 2022, 2:49 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में अवैध विज्ञापनों (illegal advertisement in Gurugram) ने शहर को दागदार कर दिया है. यहां तक की सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड पर भी अवैध विज्ञापन लगे हैं. निगम ने इसको लेकर पूर्व पार्षद समेत 8 लोगों पर (FIR lodged against former councilor) एफआईआर कराकर इतिश्री कर ली है.

illegal advertisement in Gurugram Municipal Corporation FIR lodged against former councilor
अवैध विज्ञापनों ने साइबर सिटी को किया दागदार, पूर्व पार्षद समेत 8 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

गुरुग्राम: विश्व में अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम की छवि को शहर में लगे अवैध विज्ञापन (illegal advertisement in Gurugram) दागदार कर रहे हैं. शहर के मार्गों पर लगे साइन बोर्ड पर जहां भी नजर जाती है, वहां बिल्डर्स और नेताओं के विज्ञापन ही नजर आते हैं. निगम (Gurugram Municipal Corporation) ने इसको लेकर पूर्व पार्षद समेत 8 लोगों पर (FIR lodged against former councilor) एफआईआर कराकर इतिश्री कर ली है. जबकि शहर में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं.

कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि निगम अधिकारियों और नेताओं की सांठगांठ के कारण इन पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है. गुरुग्राम में इन दिनों सड़क पर चल रहे लोगों की नजर रास्ते से ज्यादा उन विज्ञापनों पर होती है, जिन पर कई नेताओं द्वारा अपने शुभकामना संदेश लगाए होते हैं. इससे शहर की सुंदरता दागदार होने के साथ ही दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना हुआ है. अवैध विज्ञापन के मामले में नगर निगम अधिकारियों व नेताओं के बीच मिलीभगत होने के आरोप भी लग रहे हैं. कांग्रेस के नेता पंकज डावन का आरोप है कि निगम अधिकारियों व नेताओं की सांठगांठ के कारण ही अवैध विज्ञापन शहर में लगे हुए हैं.

पढ़ें:गुरुग्राम जिला हो सकता है मोतियाबिंद फ्री, कैंप लगाकर किया जाएगा फ्री इलाज

शहर में विज्ञापन लगाने के लिए नगर निगम ने विज्ञापन पॉलिसी बनाई हुई है. इसके तहत कुछ स्थानों को विज्ञापन के लिए निर्धारित किया गया है. निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद ही निगम की तरफ से यहां विज्ञापन लगाने की अनुमति दी जाती है. कुछ नेता खुद छवि बनाने के लिए सड़कों पर यहां-वहां विज्ञापन लगाकर शहर की छवि को दागदार करते हैं. नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर-1 अखिलेश यादव भी मानते हैं कि निगम की अनुमति के बिना ही लोग बड़े-बड़े पोस्टर शहर की सड़क और चौराहे पर लगवा देते हैं. इनमें लोगों को अपने साथ जुड़ने का आह्वान करने के साथ ही त्योहारों के शुभकामना संदेश हाेते हैं.

पढ़ें:आरबीआई ने 0.35 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, आम आदमी को झटका, बढ़ेगी EMI

कुछ विज्ञापन तो सड़कों पर लगाए गए साइन बोर्ड पर ही लगा रखे हैं. जिससे राहगीरों को परेशानी होती है. नगर निगम ने इसको लेकर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. शहर में अवैध विज्ञापन लगाने का लेकर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए गए हैं. इसके साथ ही निगम की टीमों को सड़कों पर लगे अवैध विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि सिटी में अवैध तरीके से विज्ञापन लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी को विज्ञापन लगाना है तो वह नगर निगम से अनुमति लेकर निर्धारित स्थान पर ही विज्ञापन लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details