हरियाणा

haryana

धूमधाम से हुई कुत्ते कुतिया की शादी, हल्दी और मेहंदी की रस्म के बाद पंडित ने दिलवाए 7 फेरे

By

Published : Nov 14, 2022, 7:15 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हिंदू रीति रिवाज से ये शादी ठीक वैसे ही हुई जैसे किसी लड़के और लड़की की. दरअसल ये शादी कुत्ते और कुतिया के बीच (dog wedding in gurugram) हुई.

dog wedding in gurugram
dog wedding in gurugram

गुरुग्राम: न्यू पालम विहार एक्सटेंशन गुरुग्राम में कुत्ते कुतिया की शादी (dog bitch marriage in gurugram) चर्चा का विषय बनी हुई है. ये शादी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक 13 नवंबर को ठीक वैसे ही हुई जैसे किसी लड़के और लड़की की शादी हुई हो. शादी के लिए मंडप तैयार किया गया था. जहां सात फेरों को पूरा करवाने के लिए पंडित को भी बुलाया गया. इस शादी के लिए 100 से ज्यादा लोगों को शादी कार्ड भेजा गया था.

इससे पहले हल्दी और मेहंदी की रस्म को पूरा किया गया था. दोनों का भात भी भरा गया. बता दें कि कुत्ते का नाम शेरू और कुतिया का नाम स्वीटी है. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो दूसरे जिलों से लोग भी इस शादी (dog wedding in gurugram) में शरीक होने के लिए पहुंच गए. दहेज के रूप में स्वीटी के परिजनों ने शेरू के परिजनों को 2100 रुपये और कुछ बर्तन शगुन के तौर पर दिए.

दहेज के रूप में स्वीटी के परिजनों ने शेरू के परिजनों को 2100 रुपये और कुछ बर्तन शगुन के तौर पर दिए.

दरअसल न्यू पालम विहार एक्सटेंशन (gurugram new palam vihar extension) में दंपति ने तीन साल पहले एक फीमेल स्ट्रे डॉग को गोद लिया था. दंपति के बच्चे नहीं थे, लिहाजा उन्होंने फीमेल डॉग को अपनी बेटी बना लिया और उसका नाम स्वीटी रखा. जिस वक्त स्वीटी को गोद लिया गया. उसकी टांग टूटी हुई थी, जिसके बाद दंपत्ति ने उसका इलाज करवाया. इसी तरह एक अन्य दंपति ने भी मेल डॉग शेरू को पाला.

ये भी पढ़ें- पलवल में मशरूम की खेती की ओर बढ़ा किसानों का रुख, आय का मान रहे बढ़िया साधन

दोनों ने मिलकर शेरू और स्वीटी की शादी तय कर दी और बारात का दिन 13 नवंबर तय किया. इसका निमंत्रण करीब 100 से ज्यादा लोगों को दिया गया. दोनों की शादी के लिए कार्ड भी प्रिंट करवाए गए. रविवार को दोनों को वरमाला पहनाए जाने के साथ ही दूल्हे से दुल्हन की मांग भरवाई (dog bitch marriage in gurugram) गई. समारोह में आए लोगों को लड्डू भी खिलाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details