हरियाणा

haryana

Wrestlers Protest: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का पहलवानों को समर्थन, शनिवार को जाएंगे दिल्ली

By

Published : Apr 28, 2023, 2:21 PM IST

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन (Haryana Sarpanch Association Support Wrestlers) ने भी समर्थन दिया है. प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि वे पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जाकर पहलवानों सपोर्ट करेंगे.

Haryana Sarpanch Association Support Wrestlers
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का पहलवानों को समर्थन

फतेहाबाद: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है. एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह ने पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने की बात कही है. पहलवानों के आरोपों पर सरकार के रवैये की निंदा करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं, खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. रणवीर सिंह ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.


दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन दिया है. एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह ने पहलवानों के मुद्दे का समर्थन किया और उन्हें खुला समर्थन देने की बात कही. अपने बयान में उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ियों को आज धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

पढ़ें :सोनीपत से किसानों का जत्था पहलवानों के समर्थन में दिल्ली रवाना, अभिमन्यु कोहाड़ ने जांच रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

ऐसे में वे शनिवार को एसोसिएशन के अपने साथियों के साथ दिल्ली जाएंगे और धरना स्थल पर पहुंच कर खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की आन, बान और शान हैं. जब यही खिलाड़ी पदक लेकर आते हैं तो उन्हें सर आंखों पर बैठाया जाता है और आज जब वे खुद धरने पर बैठे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं तो उनकी अनदेखी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है.

पढ़ें :Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, कह दी ये बड़ी बात

इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से न्याय मिलना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में कई संगठन पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वे उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं जांच कमेटी मेंबर बबीता फोगाट ने उनसे जांच रिपोर्ट छीनने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details