हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 8, 2023, 4:29 PM IST

फतेहाबाद में जमीनी विवाद को (land dispute in fatehabad) लेकर पालसर गांव में रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया (Murder case in Fatehabad) है जिसमें पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Murder case in Fatehabad
पालसर गांव फतेहाबाद में हत्या का मामला

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में जमीनी विवाद के चलते रंजिश मेे (land dispute in fatehabad) पार्षद प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. गांव पालसर का यह (Fatehabad Palsar village) मामला बताया जा रहा है. रंजिश के चलते रतिया के वार्ड नंबर दो के पार्षद प्रतिनिधि हरमेश शर्मा के भाई जयपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को रविवार की सुबह अंजाम दिया (Murder case in Fatehabad) गया है.

घटना की सूचना के बाद भूना थाना पुलिस गांव पालसर (Fatehabad Palsar village) पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है. मामले के मुताबिक गांव पालसर निवासी जयपाल का गांव के सुखप्रीत उर्फ सुक्खा के साथ मध्यप्रदेश में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को (land dispute in fatehabad) लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में महिला डॉक्टर की कार से लाखों की चोरी, शीशा तोड़ हीरे की अंगूठी और कैश लेकर फरार

रविवार दोपहर को जयपाल गांव के ही चौक में बैठकर अलाव सेंक रहा था. इस दौरान आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुक्खा ने पीछे से आकर गोली (Murder case in Fatehabad) मार दी. गंभीर हालत में रतिया के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों के बयान लिए जाएंगे जिसके बाद केस दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में बदमाशों ने की फायरिंग, रेस्टोरेंट संचालक को पर्ची देकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details