हरियाणा

haryana

जेजेपी अध्यक्ष निशान सिंह ने केंद्र सरकार से की मांग, बोले- पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाए सरकार

By

Published : Apr 6, 2022, 12:58 PM IST

फतेहाबाद में भारत के भूतपूर्व उप-प्रधानमंत्री ताउ देवीलाल की पुण्यतिथि के मौके (Devi Lal Jayanti in Fatehabad) पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की अपील की.

ताउ देवीलाल की पुण्यतिथि पर फतेहाबाद में हुआ कार्यक्रम, जेजेपी कार्यकर्ताओं ने ताउ देवीलाल की प्रतिमा पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
ताउ देवीलाल की पुण्यतिथि पर फतेहाबाद में हुआ कार्यक्रम, जेजेपी कार्यकर्ताओं ने ताउ देवीलाल की प्रतिमा पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

फतेहाबाद:आज यानी बुधवार को स्वर्गीय पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि (Devi Lal Jayanti in Fatehabad) है. इस मौके पर फतेहाबाद के देवी लाल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम के समापन के बाद सरदार निशान सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की अपील की.

निशान सिंह ने कहा कि तेल कंपनियों द्वारा लगातार तेल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इसका कारण कुछ भी हो सकता है. हमारी पार्टी प्रदेश की सत्ता में है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगाई जाए ताकि आम आदमी को राहत मिल सकें. क्योंकि प्रदेश जनता बढ़ते तेल कीमतों को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो चुकी है. इसका असर कृषि क्षेत्र पर भी पड़ रहा है. क्योंकि पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ जाने से खेतों की जुताई महंगी हो गई है. इससे किसानों को खेती करने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- DeviLal Jayanti: जेजेपी करेगी ताऊ देवीलाल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण

वहीं प्रदेश में आम आदमी पार्टी के लगातार बढ़ते ग्राफ को लेकर निशान सिंह कहा कि पार्टियों की आशाएं होती है कि वह आगे बढ़े. प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी वही कर रही है. दुष्यंत चौटाला के मुख्यमंत्री बनाने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि आज जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता शपथ लेते हैं कि दुष्यंत चौटाला को ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details