DeviLal Jayanti: जेजेपी करेगी ताऊ देवीलाल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:09 PM IST

jjp will unveil the tallest statue of tau devi lal

DeviLal Jayanti: शनिवार को ताऊ देवी लाल की जयंति के मौके पर जननायक जनता पार्टी ताऊ देवी लाल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने जा रही है. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

चंडीगढ़: 25 सितंबर को हरियाणा समेत पूरे देश में पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंति जाएगी, लेकिन इस बार ताऊ देवीलाल की जयंति कुछ खास अंदाज से मनाई जाएगी. जननायक जनता पार्टी इस बार नूंह जिले ने नजदीक दिल्ली-मुंबई हाईवे पर ताऊ देवी लाल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बताया जा रहा है कि ये प्रतिमा 42 फीट ऊंची है. वहीं इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इस बारे में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जानकारी दी कि 25 सितंबर को चौ. देवीलाल की जयंती को जेजेपी समेत देश व प्रदेश से चौ. देवीलाल में आस्था रखने वाले उनके अनुयायी हर्षोल्लास से मनाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नूंह जिले के हिलालपुर गांव में चौ. देवीलाल की 42 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. ये प्रतिमा चौ. देवीलाल की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी.

दिग्विजय ने कहा कि इस मौके पर प्रदेशभर से आए लोग जननायक चौधरी देवीलाल को नमन कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेंगे. इसके अलावा पार्टी द्वारा जिला, हलका व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जहां पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल को याद करेंगे और सामाजिक कार्य भी करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की जनता तब याद आई है जब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी खिसक गई है.

ये पढ़ें- अजय चौटाला ने पिता ओपी चौटाला के बीजेपी-जेजेपी के रिश्ते वाले बयान पर किया पलटवार

उन्होंने कहा कि आज यह चर्चा प्रदेश के कोने-कोने में है कि 'हालात देखकर कैप्टन अमरिंदर की, सांस फूल गई भूपेंद्र की'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान सोनिया-राहुल गांधी के आगे कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कद्दावर नेता का अगर यह हाल है तो हुड्डा का जिक्र ही नहीं होगा. दिग्विजय ने कहा कि यह बात भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अच्छी तरह समझते हैं इसलिए उन्होंने बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कई कांग्रेसी विधायक नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सब विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा से किनारे कर लेंगे और हुड्डा अकेले बैठक किया करेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इससे स्पष्ट हो चुका है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीति भविष्य पर पूर्ण विराम लग चुका है.

ये पढे़ं- बारिश से खराब हुई फसलों की होगी स्पेशल गिरदावरी, सब्जी और फलों के लिए भी नई बीमा इंश्योरेंस स्कीम

दिग्विजय ने कहा कि जननायक स्व. चौ. देवीलाल की जयंती पर सबको उन्हें याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल जैसे बड़े मसीहा, नायक एक पार्टी तक सीमित नहीं हो सकते. दिग्विजय ने आगे कहा कि ताऊ देवीलाल जन-जन के नायक है इसलिए जो दल, पार्टी समाजिक सरोकार से जुड़ी राजनीति में विश्वास रखती है, उन सबको ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि चौ. देवीलाल के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

ये पढ़ें- हरियाणा के गृहमंत्री बोले- पाकिस्तान समर्थक सिद्धू, उनके साथियों को पंजाब की सत्ता में लाना कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.