हरियाणा

haryana

फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते पर पथराव, तीन पुलिसकर्मियों समेत जेसीबी चालक घायल

By

Published : Jan 10, 2023, 10:57 PM IST

फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते पर पथराव का (stone pelting on demolition squad) मामला सामने आया है. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी समेत जेसीबी का चालक (JCB driver injured along with three policemen)भी घायल हुए हैं. नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई को रोक कर वापस लौट आया.

stone pelting on demolition squad
फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते पर पथराव

फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में आज नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता बड़खल फ्लाईओवर के नीचे अवैध रुप से बसे लोगों को हटाने के लिए गया था. निगम दस्ते का पुलिस और जेसीबी के साथ जैसे ही वहां पहुंचा वैसे ही उपद्रवियों ने पुलिस और नगर निगम अधिकारियों पर पथराव शुरू (stone pelting on demolition squad) कर दिया. जिसमें जेसीबी चालक हवा सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी (JCB driver injured along with three policemen) घायल हो गए. उपद्रवियों ने जेसीबी मशीन के शीशे भी तोड़ दिये. नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई को रोक कर वापस लौट आया.

एमसीएफ के तोड़फोड़ दस्ते पर पथराव करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि लोगों का यह भी आरोप है कि पहले पुलिस वालों ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई लोगों के सिर फट गए. वहीं एसडीओ सुमेर सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवमानना, ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारियों पर हमला (stone pelting on demolition squad in faridabad) करने की संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते लोगों ने किए पथराव

शिकायत के अनुसार एसडीओ सुमेर सिंह के नेतृत्व में एमसीएफ टीम पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़खल पुल गई थी. अतिक्रमण करने वाले लोगों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध किया तथा हंगामा करके पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान 3 पुलिसकर्मियों और जेसीबी ड्राइवर को चोट आई तथा जेसीबी के शीशे भी तोड़े गए. आपको बता दें पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में बीजेपी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक, पंचायत चुनाव के बाद विकास कार्यों को लेकर मंथन

गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता सरकारी जमीन पर बने अवैध घरों पर पीला पंजा चला रहा है. वहीं जहां भी अतिक्रमण है उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता (demolition squad of Faridabad Municipal Corporation) ने कई जगह अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बसे लोगों को हटाया है और इसी कड़ी में आज नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता बड़खल फ्लाईओवर के नीचे फैले अतिक्रमण को हटाने गया था.

फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते पर पथराव

अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम की शिकायत पर पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेती है और उपद्रवियों को कब सलाखों के पीछे भेजती है. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि नगर निगम उन जमीनों पर ध्यान क्यों नहीं देती है. जहां पर धीरे-धीरे लोग कब्जा करते जा रहे हैं और जब पूरी तरह से कब्जा हो जाता है उसके बाद ही नगर निगम एक्शन क्यों लेता है.

ये भी पढ़ें:CM मनोहर लाल का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- समझ नहीं आती उनकी फिलॉसफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details