हरियाणा

haryana

गर्मी में सब्जियों ने खाया 'भाव', 15 रुपये किलो वाली 100 के पार

By

Published : Apr 6, 2022, 8:34 PM IST

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब पर दोहरा वार (fruits and vegetables price hike in haryana) किया है. ईंधन के दामों में तेजी होने के साथ ही फल व सब्जियों के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है.

fruits and vegetables price in haryana
fruits and vegetables price in haryana

फरीदाबाद: कोरोना काल में पहले ही महंगाई के पर लग गए थे, जिसके बाद लगातार महंगाई लगातार बढ़ती जा रही थी. ऐसे में अब पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की मूल वृद्धि ने आम लोगों के बजट में सेंध लगा दी है. महंगाई के इस दौर में अब फल और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम ने घर के बजट को बिगाड़ (fruits and vegetables price hike in haryana) दिया है. कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं. गर्मी के इस मौसम में जिस नींबू पानी को पीकर लोग ताजगी महसूस करते हैं. आज उसी नींबू के भाव ने बाजार में गर्मी बढ़ाई (lemon Price in Haryana) हुई है.

पेट्रोल-डीजल और घरेलू ईंधन के दामों में बढ़ोतरी ने सब्जियां के भावों को भी आसमान पर पहुंचा दिया है. सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दामों में अभी तक लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हो गई है. जिसके चलते आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. आलम यह हो रहा है कि सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले लोग सब्जियों में कटौती करते नजर (vegetable price in haryana) आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सब्जी बेचने वाले दुकानदारों पर भी महंगाई की मार पड़ रही है.

गर्मी में सब्जियों ने खाया 'भाव', 15 रुपये किलो वाली 100 के पार

फरीदाबाद की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि सभी सब्जियों के दाम लगभग दोगुने हो चुके हैं. कई सारी सब्जियां तो ऐसी हैं, जो उनकी पहुंच से दूर हो चुकी है. ऐसे में महिलाओं ने बताया कि उनको रसोई चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा महंगाई की मार नींबू पर पड़ रही है. मंडी में इस समय नीबू 250 रुपये प्रति किलो से ऊपर बेचा जा रहा है. जिसके चलते मंडी में आने वाले कम ही लोग नींबू की खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानें अब तक कितनी महंगी हुई सब्जियां

सब्जी प्रति किलोग्राम दाम (पहले) प्रति किलोग्राम दाम (अब)
अदरक 30 रुपये 50 रुपये
भिंडी 40 रुपये 100 रुपये
बैंगन 20 रुपये 40 रुपये
नींबू 70 रुपये 250 रुपये
शिमला मिर्च 30 रुपये 80 रुपये
कद्दू 15 रुपये 40 रुपये
मिर्च 50 रुपये 100 रुपये
कटहल 20 रुपये 50 रुपये
प्याज 25 रुपये 40 रुपये
आलू 15 रुपये 25 रुपये
टमाटर 15 रुपये 40 रुपये
तोरई 40 रुपये 100 रुपये

ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से सब्जियां भी हुई महंगी, टमाटर और धनिया के बढ़े भाव

लोगों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर सब्जियों पर भी पड़ रहा है. बड़ी मंडियों से सब्जियां खरीद कर बेचने वाले विक्रेताओं ने बताया कि वे लोग पहले लगभग 4 हजार की सब्जियां खरीदते थे और उससे अपना गुजारा कर लेते थे, लेकिन आज वह 10 हजार की सब्जियां खरीद कर बेचते हैं. उसके बावजूद भी उनको मुनाफा नहीं हो रहा है. क्योंकि लोग बेहद कम मात्रा में सब्जी खरीदते हैं और कई बार तो सब्जी नहीं बिक पाने के कारण खराब भी हो जाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details