हरियाणा

haryana

फरीदाबाद पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाई सुरक्षा समिति, जानें कैसे करेगी काम

By

Published : Apr 27, 2023, 12:24 PM IST

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति का गठन (faridabad road safety committee) किया है. यह समिति दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर उन्हें दूर करेगी, जिससे हादसों में कमी लाई जा सके.

faridabad road safety committee
फरीदाबाद पुलिस की पहल: दुर्घटनाओं की जांच के लिए बनाई सड़क सुरक्षा समिति

फरीदाबाद: जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और इनके कारणों की जांच के लिए फरीदाबाद पुलिस ने विशेष कमेटी गठित की है. यह कमेटी सड़क दुर्घटनाओं की जांच करेगी और दुर्घटना के कारणों की जांच कर उन्हें दूर करेगी. इस समिति में ट्रैफिक पुलिस और वॉलिंटियर के साथ ही संबंधित विभागों के इंजीनियर को भी शामिल किया गया है ताकि दुर्घटना के जिम्मेदार तकनीकी कारणों को भी दूर किया जा सके.

क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाओं की वजह सड़कों पर गड्ढे और रात के समय लाइट की व्यवस्था नहीं होना होता है. वही कई मामलों में ओवरस्पीड के कारण दुर्घटनाएं होती है. फरीदाबाद में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में पहल करते हुए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया है. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस डीसीपी अमित यशवर्धन ने इस समिति का गठन किया है, जिसमें 12 सदस्य होंगे.

लोगों को जागरूक भी कर रही है पुलिस.

यह समिति फरीदाबाद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच और उसके कारणों की पड़ताल करेगी, जिससे फरीदाबाद में ब्लैक स्पॉट चिंहिंत कर वहां दुर्घटना के कारणों को दूर किया जा सके. इस कमेटी में ट्रैफिक थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जोनल ऑफिसर और ट्रैफिक वालंटियर समेत अन्य लोग शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा संबंधित विभाग के इंजीनियर को भी इस कमेटी में शामिल किया जाएगा.

जिससे सड़क सुरक्षा समिति के साथ संबंधित विभाग के इंजीनियर भी दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और एक्सीडेंट की वजह की पड़ताल कर उसे दूर किया जाएगा ताकि जिस उस जगह पर दोबारा दुर्घटना को टाला जा सके. फरीदाबाद जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, अप्रैल महीने की बात करें तो इस महीने में अब तक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अलग से रोड सेफ्टी काउंसिल गठित है, जिसके अध्यक्ष जिला उपायुक्त होते हैं.

सड़क सुरक्षा समिति दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर उन्हें दूर करेगी

पढ़ें :अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराकर बनी आग का गोला, एक की मौत, 2 युवक गंभीर घायल

लेकिन फिर भी इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए. यही वजह है कि अब 12 सदस्य कमेटी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि इसके साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए भी पुलिस कई कार्यक्रम कर रही है. जिससे लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटना की संख्या में कमी लाना है.

पढ़ें :फरीदाबाद में पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, कैदियों को दिल्ली ले जाते समय हुआ हादसा, 5 पुलिसकर्मी सहित 7 घायल

यही वजह है कि समिति का गठन किया गया है. यह समिति दुर्घटना का कारण जानने और खामियों को दूर करने को लेकर काम करेगी ताकि सड़क दुर्घटना में रोक लग सके. गौरतलब है कि जनवरी से अब तक शहर में 161 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें से 81 लोगों की मौत हो चुकी है. फरीदाबाद में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details