हरियाणा

haryana

जुआ खेलने और शराब पीकर अय्याशी करने के लिए घर में लगाई थी सेंध, दोनों चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2021, 5:31 PM IST

Faridabad Police has arrested two thieves

फरीदाबाद पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Faridabad police arrested two thieves) किया है. पुलिस पूछताछ में चोरों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार (Faridabad police arrested two thieves) किया है. दोनों के कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण और 69 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. कुछ दिन पहले सूरजकुंड क्षेत्र के बड़खल गांव (Theft incident in Badkhal area) के घर में चोरों ने सेंध लगाई थी. इसी मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सद्दाम तथा सलीम है. जो फरीदाबाद के बड़खल गांव के रहने वाले हैं. 3 दिन पहले कमरुद्दीन निवासी बड़खल ने शिकायत दी कि उसके घर में चोरी हो गई. पीड़ित की शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें दो आरोपी नकाब पहनकर हाथ में लोहे का सरिया लिए हुए पीड़ित के घर की तरफ जाते दिखाई दिए थे. इसके बाद गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने चोरी किए गहने और कैश बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया और पूछताछ मे बताया कि उन्हें जुआ खेलना की आदत है. इसके साथ वो शराब का नशा और अय्याशी भी करते हैं. पैसों की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सद्दाम शिकायतकर्ता का पड़ोसी है, इसलिए उसे कमरुद्दीन के घर पर अच्छा खासा पैसा होने की जानकारी थी.

ये भी पढ़ें- बरसत रोड पर चोरों ने वेस्ट गोदाम में लगाई सेंध, सीसीटीवी में कैद वारदात

जब उसे ये पता चला कि घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए हैं तो आरोपी सदाम ने अपने 22 वर्षीय साथी आरोपी सलीम के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के कब्जे से 69 हजार रुपए तथा सोनी व चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. इससे पहले भी वो चोरी तथा अवैध हथियार के मुकदमों में जेल की हवा खा चुके हैं. आरोपी सद्दाम अभी 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था, आते ही आरोपी ने अपने साथी आरोपी सलीम के साथ मिलकर फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. आरोपी सलीम भी चोरी के केस मे जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details