हरियाणा

haryana

बल्लभगढ़ में किराना स्टोर पर लूट और फायरिंग के मामले में 19 साल का आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

By

Published : Jul 22, 2023, 6:32 PM IST

Faridabad Crime News: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक किराना स्टोर पर लूट की कोशिश और फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंकित है और उसकी उम्र महज 19 साल है. उसके ऊपर पहले ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Faridabad Crime Branch
Loot at grocery store in Ballabhgarh

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में 9 जुलाई को जैन किराना स्टोर पर हुई फायरिंग और स्नैचिंग की घटना के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकित पुत्र मनोज है, उसकी उम्र 19 साल है. वो गुरुग्राम के गांव खरकड़ी का रहने वाला है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सूत्रों के आधार पर आरोपी अंकित को गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर-8 आईएमटी से 21 जुलाई को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-शराब ठेके के विवाद में दुकानदार पर फायरिंग करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अंकित के खिलाफ एक मामले में पहले से भी हत्या का मामला दर्ज था, जिसके चलते उसे जुवेनाईल जेल में फरीदाबाद में बंद किया गया था. इस जेल में रहते हुए उसका परिचय आरोपी अरुण से हुआ था. वारदात के लिए आरोपी अंकित, आरोपी अरुण और आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. आरोपियों ने 3 देसी पिस्तौलों का इस्तेमाल किया था. सभी आरोपी बस द्वारा गुरुग्राम से बल्लभगढ़ पहुंचे थे.

आरोपी जैन किराना स्टोर में लूट करने के लिए पहुंचे. वारादत के समय पीड़ित दुकानदार के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे. उसी समय बगल के दुकानदार शमशुद्दीन ने एक आरोपी को पकड़कर रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उसने शमशुद्दीन पर फायरिंग की, जिससे शमशुद्दीन घायल हो गए. पुलिस द्वारा जांच में एक खाली खोल, एक देसी पिस्तौल और आयरन रॉड स्प्रिंग बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव, टीशर्ट पर लिखा मिला- अबे भाभी है तेरी

आरोपी का परिचय आरोपी अरुण से पहले से था. जिसके साथ उसने गुरुग्राम के जिले में कई आपराधिक वारादत को अंजाम दिया है. आरोपी अरुण जैन किराना स्टोर के बारे में पहले से जानता था. इस वारदात के संबंध में दुकानदार अशोक की पत्नी की शिकायत पर थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी अंकित पर पहले गुरुग्राम में एक हत्या का मामला तथा अब फरीदाबाद में स्नैचिंग के दो मामले दर्ज हैं. आरोपी अरुण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल का रहने वाला है.

आरोपी अरुण पर वर्ष 2021 में लूट, डकैती, स्नैचिंग, हत्या, हत्या के प्रयाश तथा अवैध हथियार के हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद में 8 मामले दर्ज हैं. साथ ही 2022 से कई मामले में वांछित है, जिसमें पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में लूट, डकैती, स्नैचिंग, हत्या, हत्या के प्रयास तथा अवैध हथियार जैसी संगीन धाराओं में 8 मामले दर्ज हैं. तीसरे आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वो हिसार में एक पैट्रोल पंप पर लूट के मामले में जेल में बंद था. इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी अरुण से हुई थी. आरोपी जाहिद पर लूट, डकैती, व अवैध हथियार के 5 पहले मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-रियल क्राइम स्टोरी लिखने के लिए खुद क्रिमिनल बना युवक, पहुंच गया जेल, जानिए ये दिलचस्प मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details