हरियाणा

haryana

बल्लभगढ़ मार्केट में दुकानदारों का अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

By

Published : Dec 1, 2022, 3:48 PM IST

Ballabhgarh market traffic jam in Faridabad encroachment of shopkeepers increased the problem

फरीदाबाद शहर के बल्लभगढ़ मार्केट में लगने वाले ट्रैफिक जाम (Ballabhgarh market traffic jam) के कारण लोग यहां से निकलने में कतराने लगे हैं. आए दिन ट्रैफिक जाम (traffic jam in Faridabad) की समस्या से जूझ रहे मार्केट में जाम से निपटने के लिए ना तो नगर निगम और ना ही पुलिस ने कोई कार्य योजना तैयार की है.

फरीदाबाद: शहर के बल्लभगढ़ मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. निर्धारित पार्किंग स्थल नहीं होने की वजह से लोग अपनी कार और दोपहिया वाहन दुकानों के आगे खड़े कर देते हैं. अव्यवस्थित खड़े वाहनों और बाजार के अतिक्रमण के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम (Ballabhgarh market traffic jam) की स्थिति बनी रहती है. बता दें कि जयपुर के चारदिवारी मार्केट की तर्ज पर ही बल्लभगढ़ मार्केट को बसाया गया है, लेकिन पार्किंग की समस्या के कारण यहां की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic jam in Faridabad) खराब हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की जगहों को चिन्हित कर वहां कार्रवाई करने की बात कही है.

बल्लभगढ़ मार्केट में ट्रैफिक जाम (Ballabhgarh market traffic jam) की समस्या से निपटने के लिए ना तो नगर निगम प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया है और ना ही पुलिस ने इसको लेकर कोई कार्य योजना तैयार की है. बाजार में आवागमन के लिए चारों ओर से रास्ते बने हुए हैं. जिनमें मुख्य रुप से सीही गेट, मोहना रोड, ऊंचा गांव और अंबेडकर चौक शामिल हैं. लेकिन इन मार्गो पर अतिक्रमण के कारण बाजार में अक्सर ट्रैफिक जाम होता है. कई बार ट्रैफिक जाम के कारण वाहन चालकों व दुकानदारों में झगड़े तक की नौबत आ जाती है.

पढ़ें:फरीदाबाद की हवा फिर से हुई जहरीली, सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी

घंटाघर चौक व पोस्ट ऑफिस के पास तो आलम यह है कि यहां सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक हर समय इधर-उधर खड़े वाहनों की वजह से जाम लगा हुआ देखा जा सकता है. पार्किंग नहीं होने की वजह से पोस्ट ऑफिस में आने वाले लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर अंदर चले जाते हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन की ओर से कई बार मार्केट में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन यह व्यवस्था कुछ​ दिनों तक ही सुचारु रहती है.

त्योहारी सीजन में मार्केट के एंट्री गेट पर पुलिस बैरिकेड लगाए जाते हैं. इस दौरान एंट्री गेटों के पास अस्थाई पार्किंग भी बनाई जाती है. लेकिन स्थाई पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. इस संबंध में बल्लभगढ़ के एसडीएम तिलोकचंद ने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:रामगढ़ से डेराबस्सी के बीच सड़क को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने लिखा पंजाब के सीएम को पत्र

दुकानदारों ने किया अतिक्रमण: बाजार में जाम लगने की एक वजह दुकानदारों की ओर से दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण भी है. दुकानदार दुकान के बाहर सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण (encroachment of shopkeepers increased the problem) कर रहे हैं. इसके साथ यहां ग्राहकों के वाहन भी पार्क होते हैं. जिससे सड़क पर वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है. दोपहर तक बाजार में ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं. मार्केट में अधिकांश दुकानदारों का एक जैसा बिजनेस होने के कारण भी दुकानदारों में एक दूसरे से आगे सामान रखने की होड़ लगी रहती है. प्रशासन ने कुछ जगहों को चिन्हित किया है. अब तक चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अधर में लटकी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details