हरियाणा

haryana

फरीदाबाद में टायर फटने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, नेशनल हाईवे पर बिखरे गैस सिलेंडर, देखें वीडियो

By

Published : May 4, 2023, 8:05 PM IST

फरीदाबाद में गुरुवार दोपहर को टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए (Accident on Faridabad National Highway) दूसरी तरफ पलट गया. जिसस उसमें रखे खाली गैस सिलेंडर सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए. गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा.

Accident on Faridabad National Highway
फरीदाबाद में टायर फटने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

ट्रक पलटने से नेशनल हाईवे पर बिखरे गैस सिलेंडर

फरीदाबाद: फरीदाबाद में नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली की तरफ से आ रहा एक ट्रक अचानक टायर फटने से डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलट गया. ट्रक में खाली सिलेंडर भरे हुए थे. फरीदाबाद में हादसा के बाद ट्रक में रखे खाली सिलेंडर दूर दूर तक सड़क पर बिखर गए. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई अन्य वाहन इस ट्रक या इसमें रखे गैस सिलेंडर की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक हटवाकर सुचारू कराया.

आपको बता दें कि फरीदाबाद नेशनल हाईवे पर रोज हजारों गाड़ियों का आवागमन रहता है लेकिन हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ, जिस समय गाड़ियों आवागमन कम था. टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गया. फरीदाबाद में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रैफिक पुलिस एसएचओ दर्पण ने बताया कि ट्रक दिल्ली से बल्लभगढ़ जा रहा था.

टायर फटने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

पढ़ें :फरीदाबाद में भात भरने आ रहे UP के 20 लोग घायल, टाटा मैजिक का टायर फटने से हुआ हादसा

ट्रक में खाली सिलेंडर भरे हुए थे. बाटा चौक के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. ड्राइवर संजय ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ है. वह दिल्ली से ट्रक लेकर निकला था और फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जा रहा था. ट्रक में 2 लोग सवार थे. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

पढ़ें :Loot in Karnal: देर रात घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लाखों की लूट, 2 घंटे तक लूटपाट करते रहे बदमाश

पुलिस ने बताया कि जिस समय अंनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ पलटा उस दौरान आस पास कोई गाड़ी नहीं थी. अगर कोई गाड़ी ट्रक की चपेट में आ जाती तो जान माल का नुकसान हो सकता था. ट्रक पलटने की वजह से कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया था. लेकिन ट्रक को क्रेन से हटाकर ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details