हरियाणा

haryana

ट्रायल्स में छूट के मुद्दे पर अब पहलवानों में 'दंगल', योगेश्वर बोले- ये तानाशाही फैसला, विनेश बोली- चाट रहा बृजभूषण के तलवे

By

Published : Jun 23, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 8:00 PM IST

बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एड-हॉक कमेटी ने एशियन गेम्स के ट्रायल्स में छूट दी है. ये मामला अब तूल पकड़ चुका है. इस मामले में योगेश्वर दत्त और विनेश फोगाट आमने-सामने नजर आ रहे हैं.

vinesh phogat on yogeshwar dutt
vinesh phogat on yogeshwar dutt

चंडीगढ़: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एड-हॉक कमेटी ने बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को एशियन गेम्स के ट्रायल्स में छूट देने का फैसला किया है. पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत 6 पहलवानों को ट्रायल में छूट दी गई है. इसको लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने एड-हॉक कमेटी के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. इस मामले पर एक ट्वीट कर योगेश्वर दत्त ने कहा कि क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? उन्होंने कहा कि ये कुश्ती के लिए काला दिन है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: विनेश फोगाट ने क्यों की शस्त्र उठाने की बात, जानिए किसे कहा अंधा, गूंगा और बहरा राजा

क्या है मामला? भारतीय ओलिंपिक संघ के एडहॉक पैनल ने बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है. इन पहलवानों को दोनों प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराना होगा. जिन पहलवानों को ट्रायल में छूट दी गई है. उनमें पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, संगीता फोगाट और जितेंद्र किन्हा शामिल हैं. ये पहलवान 5 से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे.

योगेश्वर दत्त ने जताई आपत्ति: भारतीय ओलिंपिक संघ के एडहॉक पैनल के इस फैसले पर ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने आपत्ति जताई है. योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि IOA की इस एडहॉक कमेटी ने ऐसे ट्रायल लेने के क्या मापदंड अपनाए. अगर आपको ऐसे ही ट्रायल लेने हैं, तो रवि दहिया का लो, जो ओलिंपिक का मेडलिस्ट है. दीपक पूनिया गोल्ड मेडलिस्ट है. वर्ल्ड की सिल्वर मेडलिस्ट और ओलंपियन अंशु मलिक है. सोनम मलिक है. इनके अलावा और भी बहुत से पहलवान हैं, जो देश में नंबर वन हैं, लेकिन इन 6 ही पहलवानों को ट्रायल में छूट देना, मेरी समझ से बाहर है. ये सरासर गलत है, आज से पहले जो पैनल थे, ऐसा तो उसने भी नहीं किया.'

योगेश्वर ने कहा कि 'हमारे जितने भी पहलवान हैं, उनसे अपील है कि आप अपनी आवाज जरूर उठाइए. मैं ये नहीं कह रहा कि आप धरना दें या प्रदर्शन करें. आप खूब मेहनत करें, पर आप अपनी आवाज जरूर उठाए. आप पीएम मोदी, गृह मंत्री, खेल मंत्री, IOA को पत्र लिखकर एडहॉक कमेटी के इस फैसले से उन्हें अवगत कराएं. इतिहास में पहले भी ट्रायल में छूट दी गई है, लेकिन सिर्फ उनको जो आउटस्टैंडिंग पहलवान था और तब जिसने अच्छा प्रदर्शन किया था. ये पहलवान तो 1 साल से भी ज्यादा समय से मैट से दूर हैं. ये फैसला बिल्कुल तानाशाही वाला है. मैंने कुश्ती के लिए ये सब बातें बोली हैं, जहां भी कुश्ती के साथ कुछ गलत होगा, मैं जरूर बोलूंगा. इसमें मेरा कोई भी निजी स्वार्थ नहीं है.'

ये भी पढ़ें- एशियन चैंपियनशिप की तैयारी: अभ्यास करने साई सेंटर सोनीपत लौटे प्रदर्शनकारी पहलवान

विनेश फोगाट ने किया पलटवार: योगेश्वर के इस बयान पर पहलवान विनेश फोगाट ने पलटवार किया और उनपर बृजभूषण शरण के तलवे चाटने का आरोप लगा दिया. विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि 'योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई. वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था. जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं, तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता. जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं, तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ ना हो बृजभूषण का. जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो. एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीक़े से बोला कि ये सब तो चलता रहता है. इसको इतना बड़ा इशू मत बनाओ. कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ.'

विनेश ने आरोप लगाया कि 'कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिए. उसने कई महिला पहलवानों के घर फोन करके ये भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो. वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया. वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा. सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहा है.'

ये भी पढ़ें- पहलवान बजरंग पुनिया का वीडियो संदेश, कहा- जिंदगी दांव पर है, इंसाफ के लिए छोड़ देंगे नौकरी

हरियाणा के सोनीपत जिले से संबंध रखने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त फ्री स्टाइल कुश्ती करते थे. साल 2012 में लंदन ओलंपिक गेम्स में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 2013 में योगेश्वर दत्त को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया था. इसके बाद योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हो गए. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में उन्होंने सोनीपत के बडोदा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा. वो तब कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा से चुनाव हार गए थे. साल 2020 में कृष्ण हुड्डा के निधन से ये सीट खाली हुई. इस सीट पर हुए उपचुनाव में भी वो कांग्रेस के इंदूराज नरवाल से हार गए थे.

साक्षी मलिक और बबीता फोगाट हो चुके आमने सामने: बता दें कि पहलवानों के प्रदर्शन का ये मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे पर पहलवान पहले बृजभूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अब वो एक दूसरे पर ही आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इससे पहले आंदोलन में शामिल साक्षी मलिक और बबीता फोगाट आमने-सामने हो चुकी हैं. 17 जून को साक्षी और उनके पति ने ट्विटर से एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत बीजेपी के दो नेताओं ने ली थी.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: साक्षी मलिक को बबीता फोगाट ने बताया कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर आएं सामने

साक्षी मलिक ने दावा किया था कि बीजेपी नेता तीर्थ राणा और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने जंतर-मंतर थाने से प्रदर्शन की परमिशन ली थी. इस पर बबीता ने कहा था कि देश की जनता समझ चुकी है कि साक्षी मलिक कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी है. समय आ गया है कि वो अपनी वास्तविक मंशा बता दें, क्योंकि जनता सवाल पूछ रही है. बबीता ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर साक्षी मलिक को राजनीति करनी ही है तो वो कांग्रेस ज्वाइन कर लें. बता दें कि बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त दोनों बीजेपी नेता हैं. दिल्ली में जब महिला पहलवानों को इंसाफ दिलवाने के लिए कमेटी बनाई गई थी तो योगेश्वर दत्त दोनों कमेटी का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: साक्षी मलिक के आरोपों पर बीजेपी नेता तीर्थ राणा का बड़ा बयान, पहलवान आंदोलन को लेकर कही ये बात

Last Updated :Jun 23, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details