हरियाणा

haryana

Khelo India Youth Games 2021: पुरुष वॉलीबॉल के फाइनल में तमिलनाडु ने हरियाणा को हराया

By

Published : Jun 7, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 8:56 PM IST

मंगलवार सुबह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games 2021) हरियाणा को पुरुष वॉलीबॉल के फाइनल में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. तमिलनाडु की टीम ने हरियाणा को 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

Khelo India Youth Games 2021
Khelo India Youth Games 2021Khelo India Youth Games 2021

हरियाणा: पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games 2021) में पुरुषों की हरियाणा और तमिलनाडु की टीम के बीच वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने हरियाणा की टीम को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इसी के साथ हरियाणा की टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. पहले राउंड में हरियाणा की टीम तमिलनाडु की टीम पर हावी रही. पहले राउंड में हरियाणा ने तमिलनाडु पर 21-25 की बढ़त बनाई.

इसके बाद तमिलनाडु की टीम ने दमदार वापसी की दूसरे राउंड में तमिलनाडु की टीम ने 25-18 अंकों के साथ 1-1 की बराबरी कर ली. तीसरे राउंड में भी तमिलनाडू की टीम ने हरियाणा की टीम को बैकफुट पर रखा. तीसरा राउंड खत्म होने के बाद तमिलनाडु की टीम 25-20 अंकों के साथ 2-1 से आगे हो गई. चौथा राउंड हरियाणा की टीम के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा था. इसके बावजूद भी हरियाणा की टीम अपनी लय को बरकार नहीं रख पाई और तमिलनाडु की टीम ने चौथा राउंड जीत लिया.

पुरुष वॉलीबॉल के फाइनल में तमिलनाडू ने हरियाणा को हराया

तमिलनाडू की टीम ने चौथा राउंड 26-24 के अंतर से जीता. इसके साथ तमिलनाडू ने पुरुषों के वॉलीबॉल फाइनल में हरियाणा की टीम को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. दूसरे नंबर पर हरियाणा की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इस खेल के दौरान दर्शकों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. खेल प्रतियोगिता का दर्शकों ने हूटिंग कर आनंद उठाया. उधर कबड्डी के फाइनल मैच में हिमाचल की टीम ने हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details