हरियाणा

haryana

हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : May 2, 2021, 3:08 PM IST

Updated : May 3, 2021, 6:24 AM IST

Complete lockdown in Haryana

हरियाणा में आज से 7 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. अनिल विज ने इसकी जानकारी दी है.

चंडीगढ़:बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए हरियाणा में सोमवार से सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लग गया है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी है.

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा कि सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. अभीतक हरियाणा के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था.

हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

ये भी पढ़िए:हरियाणा में पहली बार एक दिन में 125 मौतें, हिसार में सबसे ज्यादा 17 मरीजों ने तोड़ा दम

बता दें कि हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश से 13,588 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 102516 हो गई है. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 4099 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1751, सोनीपत से 920, हिसार से 897, करनाल से 740 और पंचकूला से 446 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
Last Updated :May 3, 2021, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details