हरियाणा

haryana

सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

By

Published : Jul 1, 2021, 8:29 PM IST

इन दिनों यूट्यूब पर हरियाणवी गाना 'चटक मटक' (haryanvi song chatak matak) काफी धूम मचा रहा है. इस गाने ने काफी कम वक्त में 500 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. गाना रेणुका पंवार ने गाया है, जबकि एक्टिंग सपना चौधरी ने की है.

chatak matak complete 500 million views
सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, पुरे हुए 500 मिलियन व्यूज

चंडीगढ़:हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (sapna choudhary) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना चौधरी के डांस के दिवाने हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. वहीं दूसरी तरफ हैं हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar), जिन्होंने कम वक्त में ही हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना ली है. ऐसे में अगर रेणुका पंवार की आवाज हो और सपना चौधरी का डांस तो वीडियो में चार चांद लगना तय है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी और रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'चटक मटक' (haryanvi song chatak matak) की. जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जी हां, इस गाने ने काफी कम वक्त में 500 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. बता दें कि ये गाना 20 दिसंबर, 2020 को रिलीज हुआ था और सिर्फ 6 महीने के अंदर ही इस गाने को 500 मिलियन व्यूज (chatak matak 500 million views) मिल गए हैं.

ये भी पढ़िए:फिर यूट्यूब पर छाई '52 गज का दामन' स्टार जोड़ी, आप भी देखिए धमाकेदार गाने का वीडियो

अबतक इस गाने को 503,369,103 व्यूज और 1.9 मिलियन लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा इस गाने पर 41,507 लोग कमेंट भी कर चुके हैं. वीडियो में रेणुका और सपना दोनों हरियाणवी पहनावे में नजर आ रही हैं. दोनों के देसी अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं 500 मिलियन पूरे होने पर इस गाने पर रेणुका पंवार ने भी डांस किया है. जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टग्राम पर शेयर किया है.

(रेणुका पंवार के इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़िए:हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में Renuka Panwar मचा रही है धमाल, एक हफ्ते में दिए 6 हिट गाने

बता दें कि हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. पिछले एक हफ्ते में रेणुका पंवार ने 6 हिट गाने दिए हैं. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. इससे पहले रेणुका ने '52 गज का दामन' भी गाया था, जो कि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को कुछ ही दिनों में 1 बिलियन व्यूज मिल गए थे.

लोगों की पसंद बनी सपना और अमन जाजी की जोड़ी

ये भी पढ़िए:सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं

इसके अलावा ये पहला मौका नहीं है जब रेणुका पंवार और सपना चौधरी की जोड़ी देखने को मिली हो. इससे पहले रेणुका पंवार का 'पायल चांदी की' गाना भी खूब वायरल हुआ था. दो हफ्ते में ही गाने के सात मिलियन से ज्यादा व्यूज हो गए थे. इस गाने में सपना चौधरी अमन जाजी के साथ नजर आईं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details