हरियाणा

haryana

बरगाड़ी बेअदबी मामला: हाईकोर्ट से गुरमीत राम रहीम को मिली राहत

By

Published : Dec 22, 2021, 6:15 PM IST

बेअदबी मामले में गठित एसआईटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया जाना जरूरी है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी के लिए टाल दी है.

चंडीगढ़: बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से 6 जनवरी तक की राहत मिल गई है. बरगाड़ी बेअदबी मामले (bargadi sacrilege case) को लेकर पंजाब पुलिस की SIT टीम राम रहीम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है. इस मामले को लेकर एसआईटी की ओर से दलील में कहा गया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एसआईटी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ कर चुकी है, जिसमें गुरमीत राम रहीम ने सहयोग नहीं दिया है.

सही जांच के लिए डेरा प्रमुख को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है. इसके विपरीत डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की वकील ने दलील दी कि डेरा प्रमुख दो मामलों में जेल में है. एसआईटी ने 2020 में डेरा प्रमुख को इस मामले में आरोपी बनाया था और अब हिरासत में लेने की क्या जरूरत है. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि उसका मानना है कि अगर ट्रायल कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रोडक्शन वारंट पर डेरा प्रमुख को फरीदकोट भेज दिया जाए और अगर ट्रायल कोर्ट उसे रिमांड पर भेज देता है तो उस परिस्थिति में डेरा प्रमुख को उसके कानूनी अधिकार का प्रयोग करने का समय नहीं मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें-राम रहीम को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, बरगाड़ी बेअदबी मामले में नहीं जाना होगा पंजाब

हाईकोर्ट ने मामले में बहस जारी रखते हुए सुनवाई 6 जनवरी तक स्थगित कर दी. मामले की सुनवाई पर पंजाब सरकार की तरफ से बेअदबी मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जवाब दायर कर कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों के बाद एसआईटी ने सुनारिया जेल में जाकर डेरा प्रमुख से इस मामले में पूछताछ की थी और पूछताछ के दौरान डेरा प्रमुख सवालों को टालते रहे. पूछताछ में सहयोग नहीं किया है. इस मामले के कई आरोपितों के बयान भी हाईकोर्ट को सौंपते हुए कहा कि यह डेरे से जुड़े रहे हैं और डेरे के अनुयायी डेरा प्रमुख से पूछे बिना कोई काम नहीं करते थे, इसीलिए प्रमुख से पूछताछ के लिए ही फरीदकोट की ट्रायल कोर्ट ने डेरा प्रमुख के प्रोडक्शन वारंट जारी किए थे.

ये प्रोडक्शन वारंट के आदेश बिलकुल सही हैं, इसलिए इन्हें बरकरार रखा जाए और डेरा प्रमुख की याचिका को खारिज किया जाए. बता दें कि बेअदबी मामले में फरीदकोट की ट्रायल कोर्ट ने डेरा प्रमुख को आरोपी बनाया था और डेरा प्रमुख के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिए थे. इन्हीं प्रोडक्शन वारंट के आदेशों को डेरा प्रमुख ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी, साथ ही मामले में अपनी अग्रिम जमानत की मांग को लेकर अलग से याचिका दायर की थी.

ये भी पढ़ें-रंजीत सिंह मर्डर केस: राम रहीम की अपील को हाईकोर्ट ने किया मंजूर, जुर्माने पर लगाई रोक

हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को डेरा प्रमुख के प्रोडक्शन वारंट के आदेशों को रद्द करते हुए सरकार को आदेश दिए थे कि इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी सुनारिया जेल में जाकर डेरा प्रमुख से पूछताछ कर सकती है. इसके लिए डेरा प्रमुख को फरीदकोट लाया जाना जरूरी नहीं है. इसके बाद एसआईटी ने सुनारिया जेल जाकर डेरा प्रमुख से पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि, गुरमीत राम रहीम साध्वी यौण शोषण, सहित हत्या के मामलों में रोहतक की सुनरिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

क्या है बेअदबी मामला:गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का स्वरूप चोरी करने व विवादित पोस्टर लगाने की घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा के छह अनुयायियों के खिलाफ मामला चल रहा है. इस मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने के लिए फरीदकोट कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था.



हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंEtv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details