हरियाणा

haryana

हरियाणा में अब तक पराली जलाने के मामले में 939 चालान, 25 लाख से ज्यादा का जुर्माना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2023, 10:41 PM IST

Pollution in Haryana: हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएम कुट्टी ने बैठक ली. इस बैठक में हरियाणा से मुख्य सचिव संजीव कौशल भी शामिल हुए. उन्होंने हरियाणा के कई जिलों में बढ़ रहे AQI के कम करने को लेकर उठाये जाने वाले कदमों को जानकारी दी.

Pollution in Haryana
Pollution in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के कई शहरों में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स की हालत खराब होती जा रही है. ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई 300 के पार जा रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार भी पराली जलाने की घटनाओं को लेकर सतर्क हो गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि राज्य सरकार वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर बहुत संजीदा है. सरकार पराली जलाने के मामलों को और कम करने के लिए कड़े कदम उठा रही है.

हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में, अब तक 939 चालान और 25 लाख 12 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही सरकार ने पराली जलाने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही दोषी अधिकारियों को निलंबित करने का काम भी किया गया है. सरकार के मुताबिक हरियाणा में पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने की घटनाओं में 38 प्रतिशत की कमी आई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में खतरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण, 6 जिले रेड जोन घोषित, AQI 400 के करीब

मुख्य सचिव ने ये जानकारी एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएम कुट्टी की अध्यक्षता में हुई आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में दी. इसके साथ ही उन्होंने धान की पराली जलाने के मामलों को और कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की भी रिपोर्ट पेश की. बैठक में डॉक्टर कुट्टी ने बीते साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में 60 प्रतिशत से अधिक की कमी हासिल करने के लिए करनाल और कैथल के उपायुक्तों की सराहना की है.

मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल के लिए 13.54 मिलियन टन धान के भूसे का औद्योगिक उपयोग होने का अनुमान है. बैठक में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष राघवेंद्र राव ने उपायुक्तों को खनन और उत्खनन गतिविधियों की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी कचरा खुले में ना जलाया जाए.

ये भी पढ़ें-अगले महीने से हरियाणा में 70 साल की उम्र वाले चार हजार पेड़ों को मिलेगी पेंशन, सर्वे और रजिस्ट्रेशन का काम पूरा, अनोखी स्कीम वाला देश का पहला राज्य बनेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details