हरियाणा

haryana

नीरज चोपड़ा ने जीत में साथ देने वालों के लिए लिखी भावुक पोस्ट

By

Published : Aug 15, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 4:15 PM IST

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट (neeraj chopra facebook post) लिखकर अपने डॉक्टर, कोच और फिजियो का शुक्रिया अदा किया है.

neeraj chopra
neeraj chopra

चंडीगढ़: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) को पूरे देश से प्यार मिल रहा है. वहीं नीरज चोपड़ा भी लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. नीरज ने कुछ ऐसे लोगों का भी धन्यवाद भी किया जिनके बिना शायद गोल्ड मेडल जीत पाना संभव नहीं होता. हम बात कर रहे हैं नीरज चोपड़ा के डॉक्टर, कोच और फिजियो. नीरज चोपड़ा ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखकर (neeraj chopra facebook) इन तीनों का शुक्रिया अदा किया है.

बता दें कि, देश को ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को साल 2019 में बेहद मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा था. कोहनी के ऑपरेशन की वजह से नीरज चोपड़ा फील्ड से दूर हो गए थे. एक वक्त ऐसा भी आया था जब लगा कि शायद नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में खेल भी नहीं पाएंगे, लेकिन नीरज चोपड़ा संघर्ष करते हुए टोक्यो तक पहुंचे और उन्होंने वहां जाकर भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीता.

ये भी पढ़ें-Ranking: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने

संघर्ष के उन दिनों में नीरज की सबसे ज्यादा सहायता की डॉ. दिनशॉ पारदीवाला, कोच डॉ. क्लॉस और फिजियो ईशान ने. इस सभी का धन्यवाद करते हुए नीरज ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा कि मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है. मैं डॉ. दिनशॉ पारदीवाला, कोच डॉ. क्लॉस और फिजियो ईशान का आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है, जिससे मैं चोट से उबर कर देश के लिए ये ओलंपिक मेडल ला पाया हूं.

नीरज चोपड़ा का फेसबुक पोस्ट

उन्होंने आगे लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ये मेडल उन सभी को प्रेरित कर सकता है, जो अपने जीवन में कठिन समय का सामना कर रहे हैं. सभी को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो, जय हिंद. इस पोस्ट के साथ नीरज ने दो साल पुरानी और आज की एक तस्वीर भी शेयर की है. एक तस्वीर उनकी तब की है जब उनकी कोहनी की सर्जरी होनी थी और दूसरी तस्वीर अभी की है, जिसमें वे गोल्ड मेडल के साथ दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गांव वालों के लिए बन गए थे सरपंच, चाचा ने सुनाया ये मजेदार किस्सा

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. वे टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा से पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details