ETV Bharat / state

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गांव वालों के लिए बन गए थे सरपंच, चाचा ने सुनाया ये मजेदार किस्सा

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 6:02 PM IST

हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड दिलाया है. नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है तो वहीं अब उन्हें नेशनल क्रश (national crush) भी बोला जा रहा है. इसके अलावा उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी सुनाए जा रहे हैं. ऐसा ही किस्सा है नीरज को उनके गांव में सरपंच (neeraj sarpanch story) के नाम से बुलाने का.

neeraj chopra sarpanch story
neeraj chopra sarpanch story

पानीपत: हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. नीरज ने भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है. वहीं सोमवार को देश वापस लौटने पर जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ वहीं दिल्ली के अशोका होटल में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें सम्मानित भी किया. नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है तो वहीं अब उन्हें नेशनल क्रश (national crush) भी बोला जा रहा है.

इसके अलावा उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी उनके परिजनों द्वारा सुनाए जा रहे हैं. जैसे कि वजन कम करने के लिए नीरज ने स्टेडियम जाना शुरू किया था और फिर देखते ही देखते वे स्टार जैवलिन थ्रोअर बन गए. वहीं नीरज से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा है जो खुद नीरज के चाचा सुरेंद्र ने बताया. उन्होंने बताया कि नीरज को गांव में सरपंच (neeraj sarpanch story) बुलाते हैं. नीरज के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि ये किस्सा तब का है जब नीरज 15 साल का था. नीरज बचपन में ज्यादा मोटा हुआ करता था. उसका वजन करीब 80 किलो से ऊपर था. तो घर वालों ने उसके लिए एक कुर्ता पजामा सिलवा दिया.

जब नीरज गांववालों के लिए बन गए सरपंच, चाचा ने सुनाया ये मजेदार किस्सा

ये भी पढ़ें- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के प्यार में 'पागल' हुई लड़कियां, किसी ने कहा 'I Love You' किसी ने...

उन्होंने बताया कि जब वह कुर्ता पजामा पहनकर गांव में निकला तो ग्रामीणों ने उसे सरपंच साहब कहना शुरू कर दिया और उस दिन के बाद नीरज को गांव में सरपंच बुलाया जाने लगा. नीरज को जब लोग सरपंच बुलाते थे तो वह बहुत चिढ़ता था. उस दिन के बाद से नीरज ने कुर्ता पजामा पहनना छोड़ दिया. नीरज आज भी जब गांव आता है तो उसके दोस्त उसे सरपंच साहब ही कहकर बुलाते हैं पर आज नीरज सरपंच शब्द का बुरा नहीं मानता.

बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है. सोमवार को जहां दिल्ली में उनका भव्य स्वागत हुआ तो वहीं अब पानीपत के लोग अपने बेटे के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Instagram: सोशल मीडिया पर गोल्डन बॉय का धमाल, एक रात में बढ़े 15 लाख फॉलोअर्स

Last Updated : Aug 10, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.