हरियाणा

haryana

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023: हरियाणा के 468 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, तीरंदाज रिद्धि का मैच आज

By

Published : Jan 31, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:44 AM IST

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है. हरियाणा के 468 खिलाड़ी इसमें अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. आज करनाल की तीरंदाज रिद्धि गोल्ड मेडल के लिए निशाना लगाएंगी.

khelo india youth games 2023
khelo india youth games 2023

चंडीगढ़: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का शुभारंभ हो चुका है. 30 जनवरी से शुरू हुई ये प्रतियोगिता 11 फरवरी तक चलेगी. हरियाणा के 468 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. करनाल की तीरंदाज रिद्धि आज फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाएंगी. उनका मुकाबला रानी ताल स्टेडियम जबलपुर मध्यप्रदेश में होगा.

रिद्धि के परिवार वालों ने बताया कि रिद्धि ने 8 साल की उम्र में तीरंदाजी की दुनिया में अपना कदम रखा और ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. कड़ा अभ्यास और अभिभावकों के साथ मिला तो रिद्धि ने सिर्फ 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली. नेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिद्धि अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाया और छोटी ही आयु में 10 इंटरनेशनल व 56 नेशनल मेडल अपने नाम कर लिए. आज फिर हरियाणा की बेटी से गोल्ड मेडल की उम्मीदे हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मध्य प्रदेश के 9 शहरों में 27 खेल इवेंट होंगे. जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उज्जैन, ग्वालियर और महेश्वर शामिल हैं. जबकि इसमें से भोपाल में 9 खेल के इवेंट होंगे. इसमें बॉक्सिंग, कुश्ती, वॉटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग कैनोइंग, रोइंग और तैराकी के कंपटीशन होंगे, तो शूटिंग और जूडो में भी खिलाड़ी अपने हाथ आजमाते नजर आएंगे. 983 मेडल इस बार दांव पर हैं. जिसमें 294 गोल्ड मेडल हैं. देश भर से 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी इस खेलो इंडिया में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया गेम्स का आगाज, अनुराग ठाकुर बोले-खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया

पिछली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी हरियाणा ने की थी. जिसमें हरियाणा ने खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 पदक जीते थे. इसी के साथ पदक तालिका में हरियाणा नंबर वन रहा था. तब हरियाणा के खिलाडियों ने 903 पदकों में से 137 पदक (52 स्वर्ण, 39 रजत और 46 कांस्क) जीते थे. एक बार फिर हरियाणा के खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated :Jan 31, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details