हरियाणा

haryana

हरियाणा मौसम अपडेट: भीषण गर्मी से आज मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश के आसार

By

Published : Jul 3, 2021, 6:45 AM IST

हरियाणा के लोगों को आज भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. आज हरियाणा के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसका साफ मतलब है कि आज हरियाणा में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जानिए आपके जिले में आज मौसम कैसा रहेगा.

haryana weather update today
haryana weather update today

चंडीगढ़:बीते कुछ दिनों से हरियाणा में भीषण गर्मी (Heat Wave In Haryana) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. मानो आसमान से बरस रही आग ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया. कई जगह तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली. हरियाणा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. वहीं अब हरियाणा वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

आज यानी 3 जुलाई को हरियाणा के कई जिलों में मौसम विभाग (Haryana Weather Update) के अनुसार हल्की बूंदाबादी हो सकती है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक हरियाणा के 13 जिलों में आज मौसम सुहावना हो सकता है. पूर्वानुमान पर नजर डालें, तो आज हरियाणा के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबादी होगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

हरियाणा के इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आज हरियाणा के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद में येलो अलर्ट है. इन जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती है. बादल छाए रहने के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं-Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत

क्यों मानसून आने में हो रही देरी?

इस समय तक हरियाणा और पंजाब तक मानसून (monsoon in haryana) पहुंचना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. मानसून की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता है और वहां से कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब की तरफ बढ़ना शुरू होता है, लेकिन इस बार वो दबाव हरियाणा और पंजाब की तरफ ना बढ़कर बल्कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया है. जिस वजह से उन इलाकों में कई जगह बारिश हुई है, लेकिन हरियाणा और पंजाब में गर्मी बढ़ी है. हालांकि अब अगले 2 से 3 दिन मौसम कुछ सुहावना जरूर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details