हरियाणा

haryana

Haryana Weather Update: आज हरियाणा के इस जिले में अचानक से बदलने वाला है मौसम, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2023, 7:59 AM IST

Haryana Weather Update मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा कुछ जिले में आज अचानक से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. सिरसा जिले में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. (Haryana Weather forecast Maximum temperature in Haryana minimum temperature in haryana Thunderstorm in sirsa)

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

चंडीगढ़: पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण हरियाणा में बेमौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज सिरसा जिले में बारिश की संभावना है. सिरसा में आज मेघ गर्जन के साथ, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा जिले में अचानक से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिम विक्षोभ उत्तरी पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की कोशिश करेगा. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों में एक बार फिर घने बादल छाए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: IND vs NZ मैच के दौरान कैसा रहेगा धर्मशाला में वेदर, जानें क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान ?

हरियाणा में बारिश की संभावना:मौसम विभाग अनुसार फिलहाल आने वाले सात दिनों के दौरान हरियाणा में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि, आज प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 प्रति किलोमीटर की हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है.

हरियाणा में अधिकतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 21 अक्टूबर को हरियाणा के फरीदाबाद के बोपानी में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को बोपानी में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, शुक्रवार, 20 अक्टूबर को हरियाणा के हिसार जिले में सबसे अधिक तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया था. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को औसतन 0.7 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:HSSC CET Group D Exam 2023: CET ग्रुप D परीक्षा में करीब 38 प्रतिशत कैंडिडेट रहे गैरहाजिर, दूसरे की जगह परीक्षा देते कुल 15 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 21 अक्टूबर के पंचकूला और यमुनानगर के डामला में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार, 20 अक्टूबर को पंचकूला में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. पानीपत के ऊझा में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया. करनाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:Viral Fever In Faridabad: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रही बीमारियां, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब परेशान, जानिए लक्षण और कैसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details