हरियाणा

haryana

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, अगले महीने होगी परीक्षा

By

Published : Apr 28, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 12:06 PM IST

HPSC HCS Judicial Branch Mains Admit Card 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने हरियाणा सिविल सेवा (Haryana Civil Service) न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा, 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

Haryana Public Service Commission
प्रतीकात्मक फोटो

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission ) ने हरियाणा सिविल सेवा (Haryana Civil Service ) न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

पंचकूला में 6 से 8 मई तक एचसीएस न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा 2021 आयोजित होने वाली है. आठ हजार से अधिक उम्मीदवारों ने एचसीएस ज्यूडिशियरी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि आयोग ने हरियाणा में सिविल जज (न्यायिक शाखा) के लिए 256 पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती निकाली है.

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करते हुए अपने नोटिफिकेशन में कहा, 'मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 26.4.2022 से उपलब्ध होंगे. कैंडिडेट इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा उम्मीदवारों को कोई अलग एडमिट कार्ड डाक या कूरियर के जरिए नही भेजा जायेगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर, एचसीएस ज्यूडिशियल ब्रांच मेन्स एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक देखें.
  • यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें.
  • ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

बता दें कि हरियाणा ज्यूडिशियरी सर्विस 2021 के लिए पिछले साल अगस्त और सितंबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद पिछले साल 13 नवंबर को एचसीएस ज्यूडिशिरी प्री एग्जाम 2021 हुए थे. जिसके बाद 4 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Apr 28, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details